Vicky Kaushal Struggle Networth: बॉलीवुड में बहुत से टॉप और टैलेंटेड एक्टर्स की भरमार है. कम समय में बेहतरीन फिल्में और अदाकारी के दम पर उन्होंने अपना नाम रोशन किया है और दुनिया को यह बता दिया है कि अगर आप मेहनत और लगन के साथ कोई काम करते हैं तो दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है, जो आपको फर्श से अर्श तक पहुंचाने में रोक दे. आज हम आपके ऐसे ही एक अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका बचपन कभी चॉल में बीता था, लेकिन आज वह बॉलीवुड के सुपरस्टार में गिने जाते हैं. 

बेशुमार दौलत के मालिक हैं सुपरस्टारऊपर दिए गए हिंट से आप पहचान तो गए ही होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के स्टार और कटरीना कैफ के पति विक्की कौशल के बारे में. विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बैड न्यूज को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म के गाने तौबा-तौबा में आजकल हर तरफ सिर्फ विक्की ही छाए हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिनेता के लिए यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने बहुत पापड़ बेले हैं. 

चॉल में रहता था विक्की कौशल का परिवारकई साल पहले विक्की कौशल ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला तब किया था, जब वह अकादमी लेवल पर सक्सेजफुल हुए थे. जब वह एक अच्छी सैलरी लेकर घर आए थे, उस वक्त विक्की कौशल का परिवार काफी खुश हुआ था. विक्की ने बताया था कि तब उनका परिवार चॉल में रहता था. पड़ोसियों के साथ उनको बाथरूम शेयर करना पड़ता था. उनके पिता ने भी बहुत आर्थिक तंगी का सामना किया था. विक्की ने कहा था कि उनके पिता ने उनको और उनके भाई को इस बारे में बताया था. 

विक्की कौशल की नेटवर्थआज के समय में विक्की कौशल करोड़ों की संपत्ति का मालिक हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये के आसपास है. उनकी ज्यादातर कमाई फिल्मों के जरिए ही होती है. इसके अलावा वह ब्रांड इंडोर्समेंट से भी करोड़ों कमाते हैं. विक्की कौशल की सालाना कमाई आठ करोड़ रुपये बताई जाती है, इस हिसाब से वह महीने का 60 लाख कमाते हैं. खबर है कि विक्की कौशल ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है और अब वह एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'किंग' में शाहरुख खान से भिड़ेंगे अभिषेक बच्चन! बिग बी ने सबकुछ कंफर्म कर दिया