Sam Bahadur: विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' में पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं. वहीं मेघना गुलजार की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की तरफ का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. विक्की की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है.

इस इकलौती वजह से विक्की कौशल को मिली सैम बहादुरवहीं सैम मानेकशॉ को रोल निभाने के लिए विक्की कौशल ने जी-तोड़ मेहनत की है. ट्रेलर में विक्की हुबहू उनके जैसे दिखाई दे रहे हैं. वहीं ये बात काफी कम लोगों को पता होगी कि विक्की की नाक की वजह से उन्हें ये किरदार मिला है. जी हां, इस बात का खुलासा खुद विक्की कौशल ने एक द इंडियन एक्प्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया है.

वजह जान हो जाएंगे हैरानउन्होंने बताया कि उनकी लंबी नाक की वजह से उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी. सैम मानेकशॉ की भी नाक लंबी थी. इस खास वजह से विक्की कौशल के झोली में ये फिल्म आ गई. फिल्म में विक्की कौशल पर प्रौस्थैटिक मेकअप का भी इस्तेमाल नहीं किया गया. वही सैम मानेकशॉ के किरदार को और बेहतर बनाने के लिए विक्की ने उनकी तरह बोलने का अंदाज, चलने का और खड़े होने की स्टाइल को अच्छी तरह से कॉफी किया है. खुद को इस रोल में ढालने के लिए विक्की ने बेहद कड़ी मेहनत की है और उनकी मेहनत रंग भी लाई. दर्शकों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आ रही है. 

बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जीशान अय्यूब भी मुख्य भूमिका में हैं. 

ये भी पढ़ें: Vineet Raina Wedding: इश्क में मरजावां फेम एक्टर ने दूसरी बार रचाई शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की ड्रीमी वेडिंग की फोटो