Vicky Kaushal Surprise to Katrina Kaif: 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने हाल ही में क्रिसमस साथ में मनाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थीं. क्रिसमस के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  इंदौर शूटिंग के लिए रवाना हो गए थे. वहीं अब न्यू ईयर पर विक्की कौशल ने एक परफेक्ट पति का फर्ज निभाते हुए कैटरीना को खूबसूरत सरप्राइज़ दिया है. विक्की कौशल शूटिंग से वक्त निकालकर न्यू ईयर मनाने के लिए पहुंचे हैं पत्नी कैटरीना के पास और ये सरप्राइज़ कैटरीना को वाकई पसंद आएगा.

शुक्रवार को विक्की कौशल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जहां वो कैजुअल लुक में दिखे. न्यू ईयर पत्नी के साथ सेलिब्रेट करने के लिए विक्की कौशल ने शूटिंग से ब्रेक लिया है. इससे पहले दोनों ने क्रिसमस भी साथ सेलिब्रेट किया था. भला कैटरीना के लिए इससे बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट और क्या हो सकता है कि विक्की कौशल शूटिंग छोड़कर उनसे मिलने आए हैं. 

इंदौर में चल रही है शूटिंगइन दिनों विक्की कौशल इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आने वाली हैं. सारा अली खान और विक्की कौशल की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. ये तो थी बात विक्की कौशल की. अगर कैटरीना कैफ की बात करें तो साल का आखिरी दिन कैटरीना कैफ ने वर्क आउट करते हुए बिताया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैटरीना कैफ ने वीडियो शेयर की जिसमें वो वर्क आउट करती नजर आ रही थीं. फिटनेस की दीवानी कैटरीना को वर्क आउट करना पसंद है और चाहे कुछ भी हो वो वर्क आउट करना भूल से हीं भूलतीं. वहीं चूंकि अब विक्की कौशल भी मुंबई पहुंच गए हैं तो दोनों साथ में न्यू ईयर का जश्न मना रहे हैं. इसकी शादी को भी अगले हफ्ते 1 महीना पूरा हो जाएगा. 9 दिसंबर को दोनों ने राजस्थान में रॉयल वेंडिग की थी जिसके चर्चे आज तक होते हैं. 

ये भी पढेः The Kapil Sharma Show: ऑडिशन देने गए Kapil Sharma को कैसे आया था इस शो का आइडिया, देखते ही देखते बन बैठा देश का सबसे चर्चित चैट शो