Vicky Kaushal Danced With Rakhi Sawant: हाल ही में हुए आईफा अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा था. इस इवेंट को बी टाउन के सुपरस्टार सलमान खान ने होस्ट किया था. वहीं आईफा अवॉर्ड फंक्शन में विक्की कौशल ने अपनी वाइफ कैटरीना कैफ के एक सॉन्ग पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ धमाकेदार डांस किया था. हालांकि डांस के दौरान राखी की वजह से एक्टर गिरते-गिरते बचते हैं. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
राखी के ठुमके से विक्की गिरते-गिरते बचेवायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल, सारा अली खान और राखी सावंत IIFA 2023 फंक्शन में कैटरीना के सॉन्ग ‘शीला की जवानी’ पर डांस कर रहे हैं. इसी दौरान राखी एक्टर को जोरदार ठुमका मारती हैं और विक्की का बैंलेंट बिगड़ जाता है जिसके बाद वे गिरते-गिरते बचते हैं.
वीडियो पर फैंस दे रहे मजेदार रिएक्शनइस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "इज दिस फ्रॉम आईफआ? कोई शक नहीं राखी अल्टीमेट एंटरटेनर है.." एक और ने ट्वीट में लिखा था, “ट्रेंड सेटर राखी." वहीं एक ने लिखा, "यह बहुत मजाकिया है." एक अन्य फैन ने लिखा, "राखी की तरह कोई एंटरटेन नहीं कर सकता है."
विक्की ने अभिषेक के साथ IIFA अवार्ड्स 2023 होस्ट किया थाबता दें कि इवेंट के लिए विक्की ने व्हाइट शर्ट, ब्लैक ब्लेजर और पैंट पहनी थी. वहीं राखी और सारा ने रेड आउटफिट चुना था. विक्की ने शनिवार को अबू धाबी में अभिषेक बच्चन के साथ आईफा के 23वें एडिशन को होस्ट भी किया था. IIFA अवार्ड्स 2023 शुक्रवार और शनिवार को IIFA रॉक्स इवेंट के साथ 26 मई को आयोजित किया गया था, 27 मई को मेन अवॉर्ड्स नाइट का आयोजन किया गया था.