Vicky Kaushal: विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘छावा’ की दहाड़ से बॉक्स ऑफिस कांप उठा है. इस फिल्म ने ना केवल जबरदस्त ओपनिंग की है बल्कि छावा’ विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन गई है. ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा को क्रिटिक्स से काफी तारीफें मिली हैं वहीं छावा’ ने ऑडियंस का भी दिल जीत लिया है. इन सलों में विक्की ने राज़ी, संजू, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, सरदार उधम सिंह और सैम बहादुर सहित कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हालांकि, अभिनेता को उस फिल्म को खोने का अफसोस है जो बाद में ब्लॉकबस्टर बन गई, और उसका सीक्वल ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रहा.
विक्की कौशल को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को ठुकराने का है अफसोसबता दें कि 2018 की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री’ उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी, और इसने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को स्टार बना दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, 'विकी प्लीज़' डायलॉग विक्की कौशल के लिए था, क्योंकि राजकुमार राव से पहले विक्की कौशल को फिल्म के लीड रोल का ऑफर दिया गया था.
नेहा धूपिया के चैट शो में बातचीत के दौरान विक्की ने खुलासा किया कि पहले उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन वह मनमर्जियां कर रहे थे, इसलिए उन्होंने स्त्री को रिजेक्ट कर दिया. जब नेहा ने एक फिल्म के बारे में पूछा कि उन्हें किस फिल्म के खोने का अफसोस है, तो विक्की ने कहा, "स्त्री, ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं मनमर्जियां (उसी समय) कर रहा था."
स्त्री और स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन स्त्री को सिनेमाघरों मे रिलीज होने के बाद काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड180 करोड़ रुपये की कमाई की और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. हालांकि, 2024 में इस फिल्म के सीक्वल स्त्री 2 ने पहले हफ्ते में स्त्री 1 के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया भर में 857 करोड़ रुपये कमाकर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी.
छावा ने कितना किया ओपनिंग डे कलेक्शन?छावा को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इसी के साथ इसने इस साल अब तक रिलीज हुई स्काई फोर्स, इमरजेंसी, देवा, आजाद, बैडएस रवि कुमार जैसी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को बड़े अंतर से मात दे दी है. उम्मीद है कि ये फिल्म पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.