नई दिल्ली: विकी कौशल के करियर की पहली हॉरर फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप' दर्शकों को डराने में कामयाब नहीं हो पाई है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. पहले पांच दिनों में फिल्म ने करीब 21 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है.

फिल्म ट्रेड के जानकार तरण आदर्श के मुताबिक 'भूत: द हॉन्टेड शिप' ने पांचवें दिन सिर्फ 2.10 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया. वीकेंड पर फिल्म पांच करोड़ के आंकड़े के आस पास रही, लेकिन वीकडेज़ पर ये दो करोड़ पर पहुंच गई है.

आपको बता दें कि विकी कौशल की 'भूत: द हॉन्टेड शिप' को 5.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 5.52 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 5.74 करोड़ रुपये का ठीक ठाक बिज़नेस किया था. इस तरह फिल्म ने पहले पांच दिनों में 20.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

'भूत' के मेकर्स ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था. हालांकि कमाई देखते हुए लगता है कि प्रमोशन का कुछ खास असर नहीं पड़ा है. इसकी कमाई कम होने की एक वजह ये भी है कि समीक्षों ने इसे खारिज कर दिया. इसी के साथ रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' बॉक्स ऑफिस पर इससे आगे दिखाई दे रही है.

'भूत: द हॉन्टेड शिप' का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है. इसे भारत की पहली ऐसी हॉरर फिल्म बताया जा रहा है जो कि एक पानी के बड़े जहाज़ पर शूट की गई है.  फिल्म में विकी के साथ भूमि पेडनेकर नज़र आईं हैं.