उरी फेम एक्टर विकी कौशल हाल ही में अपनी कजिन की शादी में पहुंचे थे और इस दौरान की उनकी कई तस्वीरें औऱ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल ये तस्वीरें विकी की कजिन डॉक्टर उपासना वोहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटर पर शेयर की थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई विक्की की तस्वीरें

उपासना ने सोशल मीडिया पर जैसे ही शादी और इसके फंक्शन्स की तस्वीरें डालीं वैसे ही फैन्स ने इस पर कमेंट्स करने शुरू कर दिए. तस्वीरों में विक्की शादी के तमाम रस्मों के दौरान हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वो ब्लैक सूट में काफी डैशिंग और स्मार्ट भी दिख रहे हैं. शादी में उनके भाई भी शामिल हुए थे.

विक्की कौशल ने उठाई बहन की डोली

इस दौरान एक जो सबसे ज्यादा पसंद की जा रही वीडियो है वो है डोली उठाने की. एक वीडियो में विक्की कौशल अपने कंधे पर अपनी कजिन की डोली उठाए दिख रहे हैं. जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है. वहीं एख और वीडियो में वो बेहद वो भावुक दिख रहे हैं ये वीडियो उनकी कजिन की विदाई का है. जिसमें वो नम आंखों से अफनी बहन को विदा कर रहे हैं.  

 कई फिल्मों में नजर आएंगे विक्की

विकी कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो विक्की बहुत जल्द की कई अहम प्रोजेक्ट्स के साथ फैन्स के बीच होंगे. दरअसल विक्की फिल्म मिस्टर लेले, सरदार उधम सिंह, तख्त, सैम बहादुर और आदित्य धर की फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में दिखाई देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें

Confirm: Bigg Boss 15 में हिस्सा लेंगे अर्जुन बिजलानी, फीस को लेकर चल रहा था मतभेद

Pornography Case: क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों को भेजा समन, जमानत पर बाहर गहना वशिष्ट से होगी पूछताछ