Happy Birthday Ayushmann Khurrana: बीते कुछ सालों में अलग-अलग तरह के विषयों पर जितनी फिल्में बनी हैं, उनमें से अधिकतर फिल्मों में आयुष्मान खुराना ने काम किया है. आयुष्मान अपने फिल्मी सफर की शुरुआत विकी डोनर (Vicky Donor) से की थी. हालांकि इससे पहले भी मनोरंजन की दुनिया (Entertainment World) में वो काफी एक्टिव थे. आयुष्मान आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं, उनके जन्मदिन के मौके पर आईए जानते हैं आयुष्मान खुराना के बारे में.


फिल्मों में आने से पहले


चंडीगढ़ में जन्में आयुष्मान  खुराना फिल्मों में आने से पहले दिल्ली में रेडियो जॉकी हुआ करते थे. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया. वो मशहूर रिएलिटी टीवी शो रोडीज के विनर भी रह चुके हैं. इसके बाद आयुष्मान ने कई शोज में वीडियो जॉकी का भी रोल निभाया. आयुष्मान खुराना ने अपनी कामयाबी का सफर धीरे-धीरे तय किया है.


फिल्मों में कदम


साल 2012 में आई फिल्म विकी डोनर से आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में एंट्री मिल गई. उनकी ये फिल्म हिट रही. इसके साथ आयुष्मान के काम की जमकर तारीफ हुई. इस फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए आयुष्मान को उस साल का फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यु अवार्ड भी मिला. इस फिल्म के बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनकी गिनती फिल्म जगत के शानदार अभिनेताओं में की जाती है.


पर्सनल लाइफ


आयुष्मान  खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कॉलेज (College) के दिनों का प्यार रहीं ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) से साल 2011 में शादी की. आयुष्मान और ताहिरा ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया और फिर शादी की थी. ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना के दो प्यारे बच्चे भी हैं. वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं. आजकल आयुष्मान अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं.


Danny Denzongpa ने क्यों छोड़ दिया था परवीन बॉबी का साथ? वजह कर देगी हैरान


Bhojpuri Song: जिम में वर्कआउट करने आई Monalisa को देख फिसला चाहने वालों का दिल, वायरल हुआ वीडियो