बॉलीवु़ड अभिनेता विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. सामने आए दो नए पोस्टर्स में विक्की कौशल को खौफनाक समंदर में फंसे दिखाई दे रहे हैं. विक्की कौशल इस फोटो में चीखते नजर आ रहे हैं.


करण जौहर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "सभी 'हाथ' डेक पर, हॉरर आपकी तरफ आ रहा है. 24 घंटे बाद सुबह 10 बजे यहां वापस आएं. हम आपको #Bhoot की दुनिया में लेकर चलेंगे." बता दें कि ये विक्की कौशल और करण जौहर दोनों की ही पहली हॉरर फिल्म है.


In Pics: लाल चूड़ियां पहने देसी लुक में स्पॉट हुईं पटौदी गर्ल सारा अली खान, देखिए शानदार तस्वीरें





वहीं दूसरे पोस्टर में विक्की कौशल समुद्री जहाज के अंदर गिरे दिखाई दे रहे हैं. उनके पीछे एक भूत है, जिसने उन्हें पकड़ा हुआ है. विक्की एक गुड़िया पकड़ने के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं और उनके दूसरे हाथ में टोर्च है. इसी के साथ उनके चेहरे पर खौफ साफ देखा जा सकता है.


Jawaani Jaaneman Screening: सैफ अली खान के साथ मूवी डेट पर स्पॉट हुईं करीना कपूर खान, खास हैं तस्वीरें





इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया, 'आपके बिस्तर के नीचे से ज्यादा, भूत आपके दिमाग पर हावी होने वाले हैं. कल सुबह 10 बजे हम आपको लेकर चलेंगे #Bhoot की दुनिया में.'


PHOTOS: मालदीव में इंजॉय कर रही हैं दलजीत कौर, सामने आईं एक से एक खूबसूरत तस्वीरें


ये फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी एक भूतिया समुद्री जहाज पर आधारित है. इसकी शूटिंग गुजरात में एक लावारिस पड़े जहाज में की गई है. भूत का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है और करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड