मुंबई: 'वीरे दे वेडिंग' की रिलीज डेट का फैंस को काफी समय से इंतजार था. कल ही फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. मेकर्स ने ये साफ कर दिया है ये फिल्म 18 मई 2018 को रिलीज होने वाली है.


कुछ ही देर पहले सोनम कपूर से सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है.


फिल्म के पोस्टर रिलीज करते हुए सोनम कपूर ने रिलीज डेट भी बता दी है. उन्होंने लिखा है, 'साडे वीरे दी वेडिंग फिक्स हो गई है आने जरूर.'


पोस्टर में करीना कपूर सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया नजर आ रहे हैं. फिल्म की बेसब्री का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म का पोस्टर रिलीज करते ही ये ट्विटर पर #VeereDiWedding हैशटैग के साथ ट्रेंड करने लगा है.


 


इस पोस्टर में चारों हीरोइने शेरवानी में मस्त होकर डांस कर रही है, जो फिल्म के टाइटल से काफी मेल खाता दिख रहा है.

खैर फिल्म देखने के लिए तो अभी फैंस को अगले साल की इंतजार करना होगा। ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि प्रेग्नेंसी के बाद करीना कपूर पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाली है.