Vedaa Advance Booking Day 1: जॉन अब्राहम एक बार फिर एक्शन फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ शार्वरी वाघ और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में यंग लड़की की कहानी दिखाई गई है जिसे कोर्ट मार्शल आर्मी ऑफिसर अपने हक के लिए लड़ने के लिए ट्रेन करते हैं. फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. जॉन अब्राहम और वेदा की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है. फिल्म के प्रमोशन की वजह से एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है.
जॉन अब्राहम की वेदा ने एडवांस बुकिंग ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब साबित हो सकती है. वेदा भी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का क्लैश दो फिल्मों से होने जा रहा है.
एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाईजॉन अब्राहम की फिल्म वेदा से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट क मुताबिक वेदा ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से ग्रॉस 18.3 लाख का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म के अब तक 6052 टिकट्स बिक चुके हैं. ये एडवांस बुकिंग 1870 शोज के लिए ओपन हुई है. अभी फिल्म को रिलीज होने में 3 दिन बाकी हैं. अगर ऐसे ही एडवांस बुकिंग चलती रही तो फिल्म पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर लेगी.
अक्षय कुमार की खेल खेल में को छोड़ा पीछे15 अगस्त को जॉन अब्राहम की वेदा के साथ अक्षय कुमार की खेल खेल में भी रिलीज होने जा रही है. खेल खेल में की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अभी तक सिर्फ करीब 9 लाख की कमाई की है. जो वेदा से आधी है. वेदा अक्षय की खेल खेल में को पीछे छोड़ने वाली है.
स्त्री 2 से होगा क्लैश15 अगस्त को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 भी रिलीज होने जा रही है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इसका पहला पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था और दूसरे पार्ट को लेकर भी लोगों में काफी बज है.
ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 16: देवियों और सज्जनों फिर आ रहा है केबीसी 16, जानें कब और कहां देखें