नई दिल्ली: गोविंदा और करिश्मा कपूर की साल 1995 में आई सुपरहिट फिल्म 'कूली नंबर 1' के रीमेक की शूटिंग शुरू हो चुकी है. डेविड धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. अब शूटिंग शूरू होते ही फिल्म का पहला टीज़र पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है.


टीज़र पोस्टर में किसी बात का भी खुलासा नहीं किया गया है. पोस्टर में हैशटैग के साथ लिखा गया है, "अनुमान लगाएं कौन आ रहा है." जबकि वरुण धवन ने पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि कल इसका पहला लुक रिलीज़ किया जाएगा.






कूली नंबर 1 का रीमेक पूजा इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है. प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक फिल्म 1 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. टीज़र पोस्टर में वरुण धवन का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन कूली के लिबास ज़रूर नज़र आ रहा है. लाल और शर्ट और सफेद पैंट में वो सामान से भरे कई बैग संभालते दिख रहे हैं.


कुछ रोज़ पहले वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शेविंग कराते नज़र आ रहे थे. उन्होंने वीडियो में बताया था कि वो 'कूली नंबर 1' के लिए अपनी दाढ़ी बनवा रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था. फिल्म में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर, कंचन, कादर खान, शक्ति कपूर और हरीश कुमार जैसे कलाकार नज़र आए थे.






हाल ही में डेविड धवन ने एक बयान में कहा था, "ओरिजनल को देखने के बाद मैंने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. छह महीने तक मैंने सोचा कि मुझे इसे बनाना चाहिए या नहीं." उन्होंने आगे कहा, "आखिरकार, मैंने इसे बनाने का फैसला किया. यह वास्तव में एक नई फिल्म है. मैंने इसकी पटकथा पर पहली फिल्म की लेखिका रूमी जाफरी के साथ और संवाद पर फरहाद सामजी के साथ लगभग एक साल तक काम किया है." डेविड की 'कुली नंबर 1' 30 जून, 1995 को रिलीज हुई थी.


नई फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने कहा, "जब से मैंने 'आंखें' देखी, तब से मैं डेविड धवन के साथ काम करना चाहता था. और, जब मैं उनसे मिला तो मैंने एक फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया बिना जाने कि यह कौन सी फिल्म होगी."