बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हैं. उन्होंने खुलासा किया कि ब्रीथिंग एक्सरसाइज ने कोरोना से ठीक होने में काफी ज्यादा मदद की. वरुण धवन ने ये भी कहा कि मलाइका अरोड़ा के योग वीडियो के जरिए उन्होंने ब्रीथिंग एक्सरसाइज शुरू की. 


वरुण धवन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मलाइका का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"ये वहीं ब्रीथिंग एक्सरसाइज है जो मैं कोरोना से संक्रमण के दौरान कर रह था, बहुत ही फायदेमंद है." वरुण धवन पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, उस वक्त वह चंडीगढ़ में 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रहे थे. 


यहां देखिए वरुण धवन की इंस्टा स्टोरी-




जताया आभार


वरुण धवन ने इससे पहले, अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' की क्रू का आभार जताया. वरुण हाल में ही अरुणाचल प्रदेश से लौटकर आए हैं, जहां उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"महामारी के इस दौर में भेड़िया फिल्म की शूटिंग करना बहुत ही ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा."


यहां देखिए वरुण धवन का इंस्टाग्राम पोस्ट






वरुण ने आगे लिखा,"लेकिन अमर कौशिक की लीडरशिप में काम करना मेरे लिए सबसे ज्यादा जीवंत और संतोषजनक अनुभव रहा.  अमर भाई चलो खेलते हैं. हम खुशनसीब थे अरुणाचल प्रदेश में जीरो केसे के साथ कोविड फ्री टाउन में शूटिंग करके."


हॉरर कॉमेडी है 'भेड़िया'


'भेड़िया' फिल्म 'रूही' और 'स्त्री 'के बाद दिनेश विजान की तीसरी हॉरर-कॉमेडी मूवी है. स्त्री में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे और रूही में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा थे. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे.


ये भी पढ़ें-


Video: विराट कोहली ने बेटी को डेडिकेट किया IPL 2021 का पहला अर्धशतक, वायरल हो रहा वीडियो


Saina Premier: आज होगा 'साइना' का डिजिटल प्रीमियर, घर बैठे ऐसे देख सकते हैं ये फिल्म