Varun Dhawan- Nargis Fakhri Film BTS Video Viral: वरुण धवन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी कई फिल्मों में रोमांटिक किरदार किए हैं. साल 2014 में एक्टर की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' आई थी. इस फिल्म में वरुण धवन ने इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाखरी संग काम किया था. वहीं अब, मैं तेरा हीरो के सेट से वरुण धवन और नरगिस फाखरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निर्देशक द्वारा कट करने के लिए चिल्लाने के बाद भी वरुण एक इंटीमेट सीन करना जारी रखते हैं.
सीन के कट बोले जाने के बाद भी एक्ट्रेस को किस करते रहे थे वरुण धवनवायरल हो रहे वीडियो में वरुण और नरगिस फाखरी रोमांटिक-कॉम के लिए एक इंटीमेट सीन की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक के "कट... कट... कट!" कहने के बाद भी एक्टर सीन करना जारी रखते हैं और अपने किरदार में बने रहते हैं. इसके बाद एक्ट्रेस खिलखिलाती हुई नजर आती है और क्रू मेंबर्स भी हंसते हैं. वहीं वरुण धवन झेंप जाते हैं.
वरुण धवन को ट्रोल कर रहे यूजर्सवहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब नेटिजंस भी वरुण धवन को ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा, “ठरक, ठरकी, ठरकुला.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “ओवरएक्टिंग की दुकान प्लस बेशर्म,.” एक और ने लिखा, “ इसको निकालो बॉलीवुड से अब बहुत नाम खराब कर दिया है.” एक अन्य ने लिखा, “ इसे बॉलीवुड के बैन कर देने चाहिए.”
नरगिस ने वरुण को बताया था फेवरेट को-स्टारहाल ही में, ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, नरगिस ने खुलासा किया कि वरुण उनके 'फेवरेट को-स्टार' हैं और उन्होंने बेबी जॉन एक्टर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया था. नरगिस ने कहा था, "मुझे लगता है कि मुझे सेट पर वरुण धवन के साथ सबसे ज्यादा मजा आया. वह वास्तव में एनर्जी और पॉजिटिविटी से भरे हुए हैं और वह मजाकिया है. "
वरुण धवन वर्कफ्रंटवरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'बेबी जॉन' है. इस फिल्म को फैंस से तारीफ तो मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. वहीं 'सिटाडेल: हनी बन्नी' से अपनी वेब सीरीज की शुरुआत करने वाले एक्टर अब जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार' में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट से बंपर कमाई करते हैं आलिया-रणबीर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स, जानें कहां-कहां किया है इन्वेस्ट