Bhediya Trailer Announcement: बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) की अगली फिल्म भेड़िया का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बीच वरुण की भेड़िया (Bhediya) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. गुरुवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ओर से फिल्म भेड़िया की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. साथ ही फिल्म की ट्रेलर कब रिलीज होगा उसकी जानकारी भी पेश की गई है. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में मौजूद हैं. 


कब रिलीज होगी फिल्म भेड़िया
गुरुवार को बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म भेड़िया को लेकर बड़ी जानकारी दी है. दरअसल तरण ने अपने पोस्ट में भेड़िया का पोस्टर का शेयर किया है. इस पोस्टर के साथ तरण आदर्श ने लिखा है कि- वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया को 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही शुक्रवार 30 सितंबर को भेड़िया के ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट होगी. टीम भेड़िया की तरफ से ये जानकारी पेश की जाएगी कि फिल्म का ट्रेलर किस दिन रिलीज किया जाएगा. खबरों की मानें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दीवाली के मौके पर भेड़िया का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. 






इन दिग्गजों ने बनाई है फिल्म भेड़िया
वरुध धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म भेड़िया का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया है. जबकि फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं. अमर और दिनेश की जोड़ी इससे पहले स्त्री और बाला जैसी दो सुपरहिट फिल्म दे चुकी हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भेड़िया (Bhediya) भी दर्शकों को बिल्कुल निराश नहीं करेगी. फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि वरुण धवन की ये फिल्म एक हॉरर ड्रामा स्टोरी हो सकती है.


 Vadodara Stampede Case में सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल, 'इसमें Shah Rukh Khan की क्या गलती थी?'


Bigg Boss 16 के ये हैं पहले कंफर्म कंटेस्टेंट, शो के लिए हिट साबित हो सकते हैं छोटा पैकेट बड़ा धमाका