अभिनेता वरुण धवन ने अपनी अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' के सेट पर एक स्पीड बोट (तेज गति वाले नाव) पर एक साहसी स्टंट किया है. वरुण ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह स्पीड बोट के किनारे से लटकते हुए दिखाई दे रहे थे.


वीडियो में वरुण कहते नजर आ रहे हैं, "'कुली नंबर 1' की सेट पर दक्षिणी चीन सागर के मध्य में शूटिंग करते हुए. हम लोग 800 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से जा रहे हैं..मेरे ख्याल से यह सच नहीं है..मुझे नहीं पता की वास्तविक गति कितनी है, लेकिन फिल्म की शूटिंग करने में हमें बहुत मजा आ रहा है. फिलहाल मैं कुंवर महेंद्र प्रताप के किरदार में हूं."



यह फिल्म डेविड धवन की 1995 की हिट फिल्म 'कुली नंबर 1' की रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में करिश्मा कपूर और गोविंदा ने अभिनय किया था, जबकि नई फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान हैं.