मुम्बई: "जब मुझे (फ़िल्म 'कलंक' में) श्रीदेवी का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया तो मैंने भारी मन से इसके लिए हां कहा था. दिल में बहुत सारी भावनाएं थीं. श्रीदेवी बहुत ही अच्छी आर्टिस्ट थीं, बहुत ही अच्छी इंसान थीं वो... और अफ़सोस कि उनके साथ ऐसा हुआ." जल्द रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'कलंक' में श्रीदेवी को उनकी मौत के बाद रिप्लेस करने वाली माधुरी दीक्षित ने एबीपी न्यूज़ के एक सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कहीं.

माधुरी ने आगे कहा कि श्रीदेवी को मिले रोल में ख़ुद को‌ देखना उनके लिए इतना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, "सेट पर उनकी बहुत याद आती थी क्योंकि वो ये रोल करनेवाली थीं. फिर जब आप शुरू करते हैं तो आपको इस सबके परे जाकर देखना पड़ता था और अपने रोल को अच्छे से निभाना पड़ता है. मैने भी वहीं किया. यकीनन, हम उन्हें बहुत ज़्यादा मिस करेंगे."

पिछले साल 24 फ़रवरी को अपने आकस्मिक निधन से पहले श्रीदेवी ने संजय दत्त के अपोज़िट 'कलंक' फ़िल्म साइन की थी, मगर श्रीदेवी के निधन के बाद माधुरी दीक्षित को उसी रोल के लिए अप्रोच किया गया, तो उन्होंने इस रोल को करने के लिए ज़्यादा वक्त नहीं लगाया. श्रीदेवी के बाद माधुरी को इस फ़िल्म के लिए साइन किए जाने का ऐलान ख़ुद श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल‌ मीडिया हैंडल‌ के ज़रिए किया था.

साथ में एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में देनेवाले माधुरी दीक्षित और संजय दत्त ने लगभग 20 साल बाद एक बार फिर से साथ काम करने को‌ लेकर खुशी जताई. इस बीच, मंच पर मौजूद वरुण धवन ने शूटिंग के दौरान का वाकया सुनाते हुए कहा कि वो हमेशा माधुरी मैम को 'मैम' कहकर बुलाते थे मगर संजू सर भी माधुरी मैम को 'मैम' कहकर बुलाते थे. ये सुनने के बाद वहां खड़ी आलिया भट्ट ने फ़ौरन वरुण को संजय दत्त से कुछ सबक लेने की सलाह दी और कहा कि वरुण उन्हें भी अब से 'मैम' कहकर बुलाया करें. इसपर वरुण ने हंसते हुए कहा, "मैं तुम्हें मां कहकर बुलाता हूं."

1940 में सेट पीरियड फ़िल्म 'कलंक' में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर अहम रोल में नज़र आएंगे. फ़िल्म का निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियादवाला ने किया है. 17 अप्रैल को रिलीज़ होनेवाली इस फ़िल्म का निर्देशन किया है अभिषेक बर्मन ने.