Baby John: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘बेबी जॉन’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. वहीं अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले  वरुण धवन, कीर्ती सुरेश, वामिका गब्बी और फिल्म की पूरी टीम  मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल का दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान बेबी जॉन स्टार्स ने पूरी टीम के साथ भस्म आरती में हिस्सा लिया, इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

वरुण धवन-कीर्ति सुरेश सहित पूरी टीम ने महाकाल के किए दर्शनवरुण धवन-कीर्ति सुरेश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेता और फिल्म की टीम निर्देशक एटली के साथ बाबा के दरबार में बैठी नजर आई. टीम महाकाल के भस्म आरती में भी शामिल हुई. फिल्म की सफलता के लिए महाकाल के दर पहुंची टीम ने आरती के दौरान माथे पर भस्म लगाया और जल ग्रहण किया, टीम हाथ जोड़े भक्ति में डूबी नजर आई. 

 मंदिर में दर्शन कर क्या बोले वरुण धवनवरुण धवन ने जैसे ही बाबा महाकाल के दरबार में  श्रद्धालुओं ने देखा वे अचंभित रह गए. वरुण धवन ने विश्व भर में शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहने वाली भस्म आरती में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने चर्चा के दौरान कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मंदिर में जिस प्रकार से भस्म आरती के दौरान भक्ति का माहौल निर्मित होता है, वह देखने लायक है. उन्होंने कहा कि उन्हें भस्म आरती में शामिल होने का मौका मिला, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि फिल्म बेबी जॉन को लेकर भी उन्होंने भगवान महाकाल से प्रार्थना की है कि दर्शकों को यह फिल्म अच्छी लगे.

कब रिलीज हो रही है बेबी जॉन? बता दें कि 'बेबी जॉन' में वरुण धवन के साथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम किरदार में हैं. इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. कलीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:-Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 4:मंडे को घटी ‘मुफासा: द लायन किंग’ की कमाई, लेकिन 50 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, जानें- कलेक्शन