Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection: बॉलीवुड फिल्म जुग जगु जियो (Jug Jugg Jeeyo) का कलेक्शन दूसरे सप्ताह के बाद एक बार फिर से धीमा हो गया है. एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) फिल्म ने दूसरे सप्ताह में सोमवार और मंगलवार को कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. हाल ही में हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) की तरफ से जुग जगु जियो के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी को सोशल मीडिया पर साक्षा किया गया है. 


जुग जगु जियो की कमाई की रफ्तार पर लगा ब्रेक


बीते वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने वाली बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जुग जगु जियो की कमाई पर अब ब्रेक लग गया है. दरअसल फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ एक बार फिर से नीचे गिरता नजर आया है. जिसका अंदाजा आप ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के पोस्ट के माध्यम से आसानी से लगा सकते हैं. तरण आदर्श की तरफ से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए जुग जगु जियो के लेटेस्ट कमाई के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई है. इसके आधार पर फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 71.09 करोड़ हो गया है. 






वर्ल्डवाईड 100 करोड़ के पार पहुंच चुकी है फिल्म


बॉलीवुड निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन में बनी जुग जगु जियो वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर मल्टी स्टारर जुग जगु जियो के लिए 100 करोड़ का कलेक्शन पार कर पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि जिस तरीके से जुग जगु जियो (Jug Jugg Jeeyo) की कमाई धीमी हुई है, उसके मुताबिक जुग जगु जियो 80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर ले वही काफी है. 


Kaali Poster Row: 'काली' पोस्टर विवाद के बाद अब आगा खान म्यूजियम ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात


Kartik Aaryan Pics: यूरोप में कामयाबी का जश्‍न मना रहे कार्तिक आर्यन का दिखा कूल अंदाज