Varun-Natasha Daughter: वरुण धवन बॉलीवुड के यंग जनरेशन के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. वरुण ने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. वरुण अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो सक्सेस एंजॉय कर ही रहे है वही वे अपन पर्सनल लाइफ में भी बेहद खुश हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी नताशा दलाल संग बेटी का वेलकम किया था. वह फिलहाल अपने पिता बनने के फेज को एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि, अब तक वरुण ने अपनी बेटी का चेहरा या नाम रिवील नहीं किया है. लेकिन वरुण की भतीजी अंजिनी धवन ने फाइनली खुलासा कर दिया है कि एक्टर की लाडली किसके जैसी दिखती हैं.
किसके जैसी दिखती है वरुण धवन-नताशा दलाल की बेटी? फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में अंजिनी धवन ने खुलासा किया कि वरुण धवन की बेटी किस पर गई है. अंजिनी धवन ने बताया कि वो बिल्कुल एक्टर पर ही गई हैं. दरअस अंजिनी से पूछा गया था कि वे नन्ही बच्ची को क्या सलाह देना चाहती हैं. इस पर उन्होंने कहा, “मेरी ओर से, मुझे लगता है कि उसे बस अपना खुद का इंसान बनने की जरूरत है, वह बहुत छोटी है. वह एक महीने की है. मैं उसे क्या बता सकता हूं? वह एक गुड़िया है, और वह बिल्कुल भैया की तरह दिखती है. मैं बस इतना ही कहूंगी.”
इस साल जून में पिता बने थे वरुण धवनवरुण इसी साल चार जून को पिता बने हैं. 16 जून 2024 को, वरुण ने अपनी नन्ही प्रिंसेस की पहली तस्वीर अपने आईजी हैंडल पर शेयर की थी. फोटो में एक्टर अपनी लाडली की उंगली पकड़े हुए नजर आए थे. तस्वीर में पिता-बेटी की जोड़ी के बीच प्यारा बॉन्ड नजर आया था. इस तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन मे लिखा था, "हैप्पी फादर्स डे. मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि इस दिन को सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका बाहर जाकर अपने परिवार के लिए काम करना है, इसलिए मैं बस यही कर रहा हूं. एक बेटी का पिता बनने से ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती."
जब वरुण धवन ने कहा था वे बेटी चाहते हैंमानो या न मानो, करण जौहर की 'कॉफ़ी काउच' ने कई सपनों को सच कर दिया है. करण जौहर के शो कॉफी विद करण 5 में आलिया भट्ट के साथ पहुंचे वरुण ने कहा कि वह भविष्य में किसी दिन एक बेटी चाहते हैं. रैपिड-फायर राउंड के दौरान करण ने उनसे पूछा, "इनमें से आपके पास क्या है जो आपके पास नहीं है?" जब करण ने शाहिद का नाम लिया तो वरुण खुशी से उछल पड़े और बोले. "उसकी एक बच्ची है. मुझे उसकी बच्ची नहीं चाहिए, मुझे अपनी बच्ची चाहिए."
वरुण धवन वर्क फ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन सामंथा रुथ प्रभु के साथ सिटाडेल में नजर आएंगे. राज और डीके द्वारा निर्देशित, सिटाडेल इसी नाम की इंटरनेशनल सीरीज का इंडियन एडेप्टेशन है, जिसे निर्देशक जोड़ी, रूसो ब्रदर्स द्वारा बनाया गया था. इसके अलावा वरुण धवन सनी देओल की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर के सीक्वल में भी नजर आएंगे. इसके अलावा भी एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.
ये भी पढ़ें:-200 फिल्में कर चुकीं मां से होती थी Esha Deol की तुलना, फिर हेमा मालिनी ने बेटी को दी थी गोल्डन सलाह