जल्द ही बॉलीवुड में एक और कपल अपने रिलेशन को शादी के मुकाम तक ले जाने के लिए तैयार है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में सिर्फ दो दिन बाकी हैं, वहीं प्रियंका चोपड़ा भी अगले महीने मंगेतर निक जोनास के साथ शादी करने वाली हैं. इसी बीच अब वरुण धवन ने भी अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है. रविवार को प्रसारित हुए कॉफी विद करण में वरुण ने नताशा संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. इस दौरान जब करन जौहर ने पूछा कि क्या वो नताशा से शादी करेंगे तो इस पर करण ने तुरंत कहा हां, वो उनसे शादी करने वाले हैं.
गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग सोनम कपूर के रिसेप्शन में पहुंचे वरुण धवन हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि वरुण कब अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करेंगे. लेकिन वरुण के इस कन्फेशन से ये तो साफ हो ही गया है कि जल्द ही वो अपने फैंस के साथ इससे जुड़ी कोई गुड न्यूज शेयर कर सकते हैं. नताशा और वरुण को अक्सर साथ में आउटिंग पर देखा जाता रहा है. लेकिन इससे पहले उन्होंने कभी नताशा संग अपने रिलेशन पर कुछ नहीं कहा था. हाल ही में नताशा और वरुण ने साथ में दीवाली भी मनाई थी और इस सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को दीवाली विश किया था.
सोनम के संगीत में 'स्वैग से स्वागत' पर ठुमके लगाएंगे बॉलीवुड सितारे, रिहर्सल की वीडियो देखें आपको बता दें कि पिछले साल ही वरुण धवन ने अपने लिए एक आलीशान घर खरीदा था. इस घर की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आईं थी. उसी वक्त से खबरें जोरों पर थीं कि वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा से शादी करने जा रहे हैं. अपने इस नए घर में वरुण के पहली गेस्ट भी नताशा दलाल ही बनी थी.
बर्थडे स्पेशल: ‘बदलापुर’ से बदले वरुण धवन ने ‘अक्टूबर’ में दिखाई दमदार अदाकारी