Varun Dhawan Challenges Prime Video: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर सभी शोज को दर्शक समान रूप से पसंद करते हैं. लोगों के बीच इसे लेकर क्रेज ऐसा है कि अमेजन प्राइम वीडियो के तमाम शोज देखने के बाद दर्शक लगातार इसके सीक्वल के आने का इंतजार करते हैं. इन दिनों लोगों के बीच मिर्जापुर और फैमिली मैन सीरीज को लेकर बज़ बना हुआ है, जिसे जुड़े अपडेट्स से फिल्हाल एक्टर वरुण धवन काफी परेशान हो गए हैं.


दरअसल, प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि उनके कजिन्स से लेकर दोस्तों और मेकअप आर्टिस्ट से लेकर ड्राइवर तक उनसे प्राइम शोज से जुड़ी अंदर की खबरें पूछते नजर आ रहे हैं. लोगों के सवालों से वरुण पहले परेशान तो होते हैं लेकिन फिर बाद में सभी को वह इन्साइड डीटेल्स देने के लिए तैयार हो जाते हैं.


वरुण धवन ने लिया चैलेंज
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी की एक्साइटमेंट को देखते हुए वरुण धवन ने प्राइम वीडियो के अपने एक दोस्त को कॉल लगा दिया, ताकी वह उनसे आने वाले शोज से जुड़े टॉप सीक्रेट्स् हासिल कर पाएं. हालांकि, जब उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाती है तो एक्टर इसे एक चुनौती की नजर से देखते हुए वीडियो के आखिर में कहते हैं कि अब वह सीक्रेट्स बाहर निकाल कर रहेंगे. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'अब मिशन अंदर की खबर चालू'.






प्राइम वीडियो पर वरुण की कई फिल्में हो चुकीं रिलीज
जैसा कि सभी जानते हैं, प्राइम वीडियो के साथ वरुण धवन अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अक्टूबर, जुग जुग जियो, कुली नंबर 1 और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी उनकी कुछ फिल्में इसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की गई हैं. अब उन्हें अमेजन प्राइम वीडियो के आगामी शो में से एक टॉप सीक्रेट को खोलते हुए देखना दिलचस्प होगा. मालूम हो कि, वरुण जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ कृति सेनन होंगी.


यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor ने फैंस से की Vikram Vedha देखने की अपील, कहा- अगले हफ्ते रिलीज हो रही है शानदार फिल्म


प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया अपने न्यूयॉर्क इवेंट का वीडियो, विदेश में गोलगप्पे खाती नजर आईं 'देसी गर्ल'