Varun Dhawan-Nora Fatehi Dance on Haaye Garmi Song: शादियों में परफॉर्म करना बॉलीवुड सेलेब्स के लिए आम बात है. हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी दिल्ली की एक शादी में पहुंचे जहां उन्होंने बतौर परफॉर्मर स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए. दोनों की परफॉर्मेंस के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं जिनमें फैंस इनके सुपर कूल डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो में वरुण नोरा के साथ हाय गर्मी (Haaye Garmi) गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं. नोरा रेड शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि 'स्ट्रीट डांसर थ्री डी' में नोरा-वरुण पर फिल्माया गया हाय गर्मी गाना काफी हिट हुआ था और दोनों के डांस मूव्स की काफी तारीफ हुई थी.






शादी में परफॉर्म करते हुए उनके अन्य वीडियो में भी उनका बेहतरीन डांस देखने को मिला है. वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा इन दिनों अपने नए गाने कुसू कुसू के कारण बेहद चर्चा में हैं. फिल्म सत्यमेव जयते 2 का ये गाना नोरा के बैले डांस की वजह से बेहद पॉपुलर हो चुका है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए नोरा हाल ही में डांस रियलटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर पहुंची थीं जहां उन्होंने शो के जज टेरेंस लुईस के साथ काटे नहीं कटते ये दिन ये रात गाने पर बेहद रोमांटिक डांस किया.






दोनों के रोमांटिक डांस का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. वहीं, वरुण धवन की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में जारी हुए फिल्म के पोस्टर में उनका डरावना लुक सामने आया है. इसके अलावा वरुण धवन फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगे जिसमें उनके अलावा कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे. फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.  


Nora Fatehi Dance: Awez Darbar संग Kusu Kusu गाने पर थिरकीं Nora Fatehi, किया इतना जबरदस्त डांस


Nora Fatehi Dress: नोरा फतेही का छलका दर्द, बोलीं- गाने में पहननी पड़ी ऐसी ड्रेस, हालत हो गई खराब