Varun Dhawan And Ahaan Shetty Metro Adventure: बॉर्डर 2 की शूटिंग इन दिनों पुणे में चल रही है. इसे सिलसिले में वरुण धवन और अहान शेट्टी शूटिंग को लेकर काफी बिजी हैं. शूटिंग में व्यस्त वरुण धवन और अहान शेट्टी ने पुणे में एक अनोखा एडवेंचर अनलॉक कर दिया.
सेट के बाहर दोनों स्टार्स ने शहर की सड़कों पर 'होटल हंट' का रोमांचक गेम खेला. दरअसल, दोनों को पुणे शहर एक्सप्लोर करते देखा गया और वो खो गए. पुणे सिटी घूमने के दौरान उन्होंने मेट्रो का सफर भी तय किया और सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया.
पुणे घूमने के दौरान खो गए वरुण–अहानअहान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जहां उन्होंने दिखाया कि वो अपने को–स्टार वरुण धवन और क्रू के एक मेंबर के साथ पुणे शहर घूमने निकले हैं और खो गए. वीडियो में वरुण ने कहा, 'दोस्तों है पुणे में हैं और हम खो गए है इसलिए अब होटल पहुंचने के लिए हम मेट्रो का सहारा लेंगे.'
इस वीडियो को वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस पागलपन भरे सफर का वीडियो शेयर कर फैंस को हंसाया. वहीं, अहान ने प्लेटफॉर्म पर वरुण के साथ मेट्रो का इंतज़ार करते फोटो पोस्ट कर लिखा, 'रोमांचक सफर पर!'
कब आएगी बॉर्डर 2?जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर जो 1997 में आई थी उसी का सिक्वल है बॉर्डर 2. इस फिल्म में वरुण धवन और अहान शेट्टी के अलावा दिलजीत दोसांझ और सनी देओल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म का तीसरा शेड्यूल पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चल रहा है. इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है. बॉर्डर 2 अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.