Vanvaas Box Office Collection Day 2: नाना पाटेकर और अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को लेकर गदर और गदर 2 के डायरेक्टर ने वनवास बनाई. 20 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स ने तारीफें मिलीं, लेकिन फिल्म देखने के लिए दर्शक नहीं पहुंच रहे.

फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 60 लाख रुपये की ओपनिंग ली. फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

'वनवास' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 60 लाख रुपये बटोरे. वहीं दूसरे दिन 10:15 बजे तक फिल्म की कमाई 1.02 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म की टोटल कमाई 1.62 करोड़ रुपये हो चुकी है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है.

पुष्पा 2 और मुफासा से हुआ वनवास को नुकसान!

थिएटर में पहले से ही अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 बनी हुई है और अब भी हर दिन दहाई की डिजिट में कमाई कर रही है. तो वहीं हॉलीवुड फिल्म मुफासा पर भी दर्शकों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है. मुफासा ने दो दिनों में ही अब तक 22 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

ऐसे में दर्शकों के पास ज्यादा चॉइस होने की वजह से वनवास को नुकसान होता दिख रहा है. 

बेबी जॉन बनी बड़ा खतरा

जहां सिनेमाहॉल में पुष्पा 2 और मुफासा जैसी दो बड़ी फिल्में पहले से ही हैं, तो वहीं 25 दिसंबर को वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन रिलीज होने वाली है. ऐसे में वनवास के लिए वरुण धवन की फिल्म खतरा साबित हो सकती है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि वनवास बेबी जॉन के पहले कितने करोड़ बटोर पाती है और क्या फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलेगा?

वनवास की स्टारकास्ट

फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं सपोर्टिंग कलाकारों में राजपाल यादव, अश्विनी कलसेकर, मनीष वाधवा और राजेश शर्मा शामिल हैं. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है और इसे सुमन शर्मा ने प्रोड्यूस किया है.

और पढ़ें: Mufasa Box Office Collection Day 2: हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा' की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, 'पुष्पा 2' के सामने भी कर रही धाकड़ कमाई