Celebs Valentine Day Wishes: प्यार का स्पेशल दिन यानी वैलेंटाइन डे 2023 (Valentine Day 2023) आज दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जा रहा है. हर कोई इस खास दिन पर अपने-अपने पार्टनर को स्पेशल अंदाज में वैलेंटाइन डे की विशेज दे रहा हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं. अब ऐसे में भला बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं. वैलेंटाइन डे के दिन पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अपने-अपने साथी को सोशल मीडिया पर इस स्पेशल लव डे पर रोमांटिक अंदाज में विश किया है.
इन सेलेब्स ने अपने लव वन को किया वैलेंटाइन डे विश
बॉलीवुड के दमदार कलाकार राजकुमार राव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वैलेंटाइन डे दिन एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में राजकुमार राव ने अपनी लेडी लव और एक्ट्रेस पत्रलेखा की तस्वीरों को शामिल रख वैलेंटाइन डे विश किया है. राजकुमार राव ने लिखा है कि- '2010 से 2023 तक और अनंत और उससे आगे तक, आपके प्रेमी होने से लेकर आपके पति होने तक, ये केवल आपका प्यार है, जो मुझे जारी रखता है. मेरी ताकत, मेरी सबसे ईमानदार आलोचक और हमेशा मुझे उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करने के लिए मेरी प्यारी पत्रलेखा को थैंक्यू. हर बार बस तुम ही हो.'
इस तरह से वैलेंटाइन डे पर राजकुमार ने पत्रलेखा पर प्यार लुटाया है. राजकुमार के अलावा बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपने हसबैंड राज कुंद्रा को वैलेंटाइन डे विश किया है.
इन सेलेब्स ने भी पार्टनर पर लुटाया प्यार
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के अलावा इंडस्ट्री के कई तमाम सेलेब्स ऐसे हैं, जो वैलेंटाइन डे (Valentine Day) का जश्न दिल खोल के मना रहे हैं. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, श्रुति हसन, आर माधवन, लारा दत्ता, माधुरी दीक्षित, अर्जुन रामपाल और सुनील शेट्टी जैसे तमाम कलाकारों ने मोहब्बत के इस खास दिन पर अपने पार्टनर पर प्यार लुटाया है.
यह भी पढ़ें- Shiamak Davar ने SRK और सलमान खान के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- 'एक फ्रेम में 3 लीजेंड'