Vaibhavi Merchant Birthday: वैभवी मर्चेंट बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर हैं. वैभवी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. वैभवी का जन्म 17 दिसंबर 1975 को चेन्नई में हुआ था. वैभवी ने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानों की कोरियोग्राफी की है. वैभवी अपने इशारों पर कई दिग्गज सितारों को नचा चुकी हैं. वैभवी मर्चेंट इन दिनों विवाद में चल रहे गाने 'बेशर्म रंग' की कोरियोग्राफर हैं. आज वैभवी के जन्मिदन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.


'ढोली तारो ढोल बाजे' के लिए मिला नेशनल अवार्ड 


वैभवी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कोरियोग्राफर बी. हीरालाल की पोती हैं. वैभवी अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने चाचा चिन्नी प्रकाश को असिस्ट किया करती थीं. इसके बाद उन्हें 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म मिली, जिसमें उन्होंने स्वतंत्र रूप से कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी निभाई. यह फिल्म भी सुपरहिट रही और इस फिल्म के गाने 'ढोली तारो ढोल बाजे' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.


एक समय में वैभवी का नाम इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ भी जुड़ा था. हालांकि ये खबरें महज अफवाह निकलीं.


सल्लू-आमिर-बिग बी को सिखाया डांस 


वैभवी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दिग्गज कलाकरों के साथ काम कर चुकी हैं. 'लगान' फिल्म के गाने 'ओ री छोरी' की कोरियोग्राफर वैभवी थीं. उन्हें फिल्म 'बंटी और बबली' के गाने 'कजरारे' से बतौर कोरियोग्राफर खूब पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद उन्होंने 'देवदास', 'बागबान', 'फिदा', 'धूम', 'वीर जारा', 'आजा नचले', 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'अय्या' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी से लोगों का दिल जीत लिया. वैभवी ने इन गानों के लिए कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए. साल 2019 में सलमान की फिल्म 'दबंग 3' का गाना 'मुन्ना बदनाम हुआ' को भी वैभवी ने कोरियोग्राफ किया था, जिसे फैन्स ने बेशुमार प्यार दिया था. 


ये भी पढ़ें-
भगवा बिकिनी क्यों लगा रही आग, 'बेशरम रंग' पर मच रहा ये कैसा बवाल?