राजधानी दिल्ली में सीएए को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. जहां एक तरफ बॉलीवुड की कई हस्तियों जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पुलिस की कार्रवाई की निंदा की. वहीं कई सारे सेलिब्रिटीज इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. ऐसे में ट्विटर पर #ShameonBollywood ट्रेंड होेने लगा.


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के बाद कई बॉलीवुड सितारे छात्रों की एकजुटता के साथ खडे़ होते नजर आए. जिसके बाद ट्विटर पर #ShameonBollywood ट्रेंड करने लगा. वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने बॉलीवुड के बड़े सितारों जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान की चुप्पी पर निराशा भी साधा.


इसके बाद जल्द ही हैशटैग #BollywoodKeBekaarBuddhe ने ट्विटर पर देश के टॉप ट्रेंड्स पर कब्जा कर लिया. जिसमें बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ने इस मुद्दे को रखने के लिए ट्रोल किया. दिलचस्प बात यह है कि एक सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ बच्चन के 2012 के ट्वीट को दिल्ली के वर्तमान हालात से जोड़ा और उन्हें 'बोलने' के लिए धन्यवाद दिया.





आपको बता दें कि पिछले दिनों लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून बना. जिसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए, लेकिन रविवार को दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के पास प्रदर्शन हिंसक हो गया और पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाईं. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बॉलीवुड समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने पुलिस की इस कार्रवाई को निंदनीय बताया और छात्रों का सपोर्ट किया.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड



ये भी पढ़ें


बेटी की मौत के बाद मौसमी चटर्जी ने दामाद पर लगाए थे गंभीर आरोप, अब दामाद का खुलासा- चेहरा तक नहीं देखा


दीपिका पादुकोण को ऋतिक रोशन ने खिलाया केक, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन कि वीडियो वायरल