बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान शो पिंच 2 को इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ हैं. शो में आने वाले सेलिब्रिटीज अपने जिंदगी के कई राज खोलने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले लोगों के सवालों का खुलकर जवाब देते हैं. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस अनन्या पांडे शो में शिरकत की है. 


अनन्या से यूजर ने पूछा – शादी क्यों नहीं करती?


शो के टीजर में अनन्या अरबाज खान को अपने बारे में कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब देते हुए दिखाई दे रही हैं. सभी सवालों का जवाब वो बहुत ही बेबाकी से देती है. इन्ही सवालों में एक सवाल ये भी होता है कि, वो शादी क्यों नहीं करती. तो इसपर अनन्या हैरान होते हुए कहती है कि, ये सवाल मुझसे 30 की उम्र में पूछना अभी नहीं.


वहीं अरबाज भी अनन्या के बेबाकपन से काफी इम्प्रेस होते हैं.  



इस एक्टर को डेट कर रही हैं अनन्या


आपको बता दें कि इन दिनों अनन्या एक्टर ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं. दोनों ने पिछले साल 'खाली पीली' में साथ काम किया था. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. वहीं साल की शुरुआत में अनन्या और ईशान को एक साथ मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए भी देखा गया था.



जल्द ही इन फिल्मों में आएंगी नजर


वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या ने टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. और फिलहाल वो 'कपूर एंड संस' फेम शकुन बत्रा के अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रही है. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा, अनन्या फिल्म, 'लिगर' में भी दिखाई देंगी. जिसमें वो साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ काम करने वाली है.


ये भी पढ़ें-


3000 हजार की ड्रेस और डेढ़ लाख का हैंडबैग, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के फैशन का कोई जवाब नहीं


Bigg Boss OTT: Neha Bhasin ने उड़ाया Divya Agarwal के पीरियड्स का मजाक, सिंगर पर भड़कीं दिव्या के बॉयफ्रेंड Varun Sood की बहन