बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने सोशल मीडिया के पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इन दिनों उनके म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इससे पहले गुरु रंधावा के साथ आए गाने 'दुबे गए' को फैंस ने खूब पसंद किया था. उसके बाद एक्ट्रेस के 'वर्साचे बेबी' गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इस गाने में एक्ट्रेस मिस्र के एक्टर और सिंगर मोहम्मद रमजान के साथ नजर आ रही हैं, लेकिन अब इस गाने के कुछ राज सामने आए हैं, जो आपको हैरान कर देंगे. इस गाने में जो उर्वशी ने ड्रेस को कैरी किया हुआ है उसकी कीमत करोड़ों में है और ये गाना अब तक का सबसे महंगा गाना है.



वर्साचे बेबी गाने में उर्वशी के लुक की हर तरफ तारीफ हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाने में एक्ट्रेस के आउटफिट्स को डोनाटेला वर्साचे ने ही डिजाइन किया है जिसकी कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है. 6 मिनट के इस वीडियो में उर्वशी रौतेला के आउटफिट को डिजाइन करने में करीब 1 साल का समय लगा, ताकि ड्रेस और गाने के हर सीन को फाइन-ट्यून किया जा सके. वहीं, एलबम की तैयारी में करीब 1 साल का समय लगा है.



उर्वशी रौतेला मूवीज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब जियो स्टूडियोज की अपकमिंग वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह बहुत जल्द तमिल में भी डेब्यू करने वाली हैं. पता चला है कि यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबायोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी. इसके साथ ही अभिनेत्री द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' और 'थिरुतु पाले 2' के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगी.