Urvashi Rautela Walks 46km Barefoot: उर्वशी रौतेला का नाम पिछले लंबे समय से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों के अफेयर की खबरें खूब चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं जब एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर कुछ भी कहने से मना दिया.


ऋषभ पंत को लेकर चर्चा में आईं उर्वशी 
वहीं अब एक बार फिर ये दोनों सितारे खबरों में बने हुए हैं. उर्वशी ने ऋषभ पंत के लिए कुछ ऐसा खास किया है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. SpotboyE की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था और वह अस्पताल में थे, तब क्रिकेटर की जल्द फील्ड पर वापसी के लिए उर्वशी ने एक मन्नत मांगी थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने इसे पूरा कर दिखाया है.



आखिर क्यों धूप में 46 किलोमीटर नंगे पांव चलीं उर्वशी?
खबरें हैं कि एक्ट्रेस तारा बाबा की कूटिया में नंगे पांव पैदल चलकर पहुंची हैं जो कि सिरसा में है. यहां पहुंचकर उन्होंने ऋषभ पंत की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी है. हालांकि, इन खबरों में पर अभी तक उर्वशी और ऋषभ की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैल रही है. यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.


वहीं जब ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था तो उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था कि 'मैं दुआ कर रही हूं.' ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टेंसी संभाल रहे हैं. 


इस वजह से ट्रोल हुईं उर्वशी
वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. उर्वशी ने कुछ समय पहले एक मेट्रीमोनियल एड शूट किया था, जिसमें उन्होंने क्रिकेटर्स की हाइट को लेकर मजाक बनाया था. ऐसे में यूजर्स को लगा कि वे ऋषभ पंत का मजाक उड़ा रही हैं. इस वजह से ने क्रिकेटर के फैंस ने उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई थी. फिर इसपर सफाई देते हुए उर्वशी ने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि "ये एक जनरल ब्रांड स्क्रिप्ट है. किसी पर भी निशाना नहीं साधा गया है.'


बता दें कि उर्वशी की तरफ से ये एकतरफा प्यार है. एक बार तो ऋषभ पंत एक्ट्रेस से इतने ज्यादा परेशन हो गए थे कि उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिख दिया था कि 'मेरा पीछा छोड़ो बहन.' हालांकि रिषभ ने ये पोस्ट तुरंत डिलीट कर दिया था. 


ये भी पढ़ें: 19 फिल्में हुईं फ्लॉप, जुड़वा बच्चों को खोया! अब 14 साल का 'वनवास' खत्म कर कमबैक करने जा रहा ये बॉलीवुड एक्टर