Urvashi Rautela Reaction: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा था. यहां उनके कई अलग-अलग लुक देखने को मिले थे. हालांकि, कुछ लुक की वजह से उर्वशी को ट्रोल भी होना पड़ा था. लोगों ने तो ये तक कहा कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन की कॉपी करना चाहती थीं.
अब उर्वशी ने इस पर रिएक्ट किया है. उर्वशी ने कहा कि वो किसी की कॉपी पेस्ट नहीं हैं.
उर्वशी ने किया लंबा चौड़ी-पोस्ट
उर्वशी ने लिखा, 'तो मैं जीरो चार्म के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही थी... डार्लिंग, ऐश्वर्या राय आइकॉनिक हैं, लेकिन मैं यहां किसी की डुप्लिकेट बनने नहीं आई हूं. मैं ब्लूप्रिंट हूं. कांस ने मुझे घुलने-मिलने के लिए इंवाइट नहीं किया था. मैं वहां अलग से दिखने के लिए गई थी. अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल और मेरा कॉन्फिडेंस आपको अफर्टेबल करता है तो गहरी सांस लीजिए.'
'ये हर किसी के बस की बात नहीं है. और रही बात चार्म की तो स्वीटहार्ट, अगर आप इसे नापेंगे तो स्केल टूट जाएगा. सभी कीबोर्ड क्रीटिक- बोलते रहिए. सभी रानी अपना स्पेस बना लेती हैं. जलवा बिखेरती रहिए. मेरे लिए- शाइन करते रहिए क्योंकि कोई भी आपके जैसा नहीं है.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को पिछली बार फिल्म जाट में आइटम नंबर करते हुए देखा गया था. इसमें वो टच किया गाने पर डांस करती दिखीं. इससे पहले वो डाकू महाराज में नजर आई थीं. डाकू महाराज में भी उन्हें बहुत पसंद किया गया. हालांकि, एक गाने में डांस स्टेप्स को लेकर ट्रोल भी हुईं.
इन फिल्मों में दिखेंगी उर्वशी रौतेला
अब उनके हाथ में कई सारी फिल्में हैं. वो ब्लैक रोज, वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, इन 7 महाट्विस्ट से बदलेगी शो की पूरी कहानी