Urvashi Rautela Lauch ICICI Cricket World Cup Trophy 2023: उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से हैं. उर्वशी ने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का भी लोहा मनवाया है. हालांकि वेकाफी समय से स्क्रीन से दूर हैं बावजूद इसके वे किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. इसकी अनाउंसमेंट खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर की है. हालांकि इसके लिए उर्वशी ट्रोल भी हो रही हैं.

उर्वशी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी लॉन्च कीउर्वशी रौतेला ने ऑफिशियली क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी लॉन्च करने वाली पहली एक्ट्रेस होने की अनाउंसमेंट की है. दरअसल 23 अगस्त, 2023 को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गोल्डन कलर के आउटफिट में अपनी एक स्टनिंग तस्वीर अपलोड की थी. इस फोटो के बैकग्राउंड में एफिल टॉवर नजर आ रहा है और उर्वशी साल 2023 के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ, उर्वशी ने एक नोट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, " पेरिस फ़्रांस में एफिल टावर पर क्रिकेट वर्लड कप 2023 ट्रॉफी को ऑफिशियली लॉन्च और रिवील करने वाले पहीली एक्टर."

खुद को ट्राफी लॉन्च करने वाली एक्ट्रेस बताने पर उर्वशी हुईं ट्रोलवहीं उर्वशी द्वारा खुद को क्रिकेट वर्लड कप 2023 ट्रॉफी लॉन्च करने वाली पहली एक्ट्रेस बताया जाना कुछ नेटिजन्स को रास नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “ बहन खुद से खुद की तारीफ करना बंद करो औरों को भी मौका दो.” एक अन्य ने लिखा, “ आप हमेशा डींगे क्यों हांकती हो.”

उर्वशी रौतेला करियरबता दें कि उर्वशी ने एक मॉडल के रूप में शोबिज में अपनी जर्नी शुरू की और 2015 में मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब जीता था. उसके बाद, उन्होंने उसी साल0 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था. उनके फ़िल्मी करियर के बारे में बात करें तो उर्वशी ने साल 2013 में फिल्म, सिंह साब द ग्रेट से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढ़ें:- Chandrayaan 3 Landing on Moon: भारत ने चांद पर फहराया तिरंगा, खुशी से झूम उठे टीवी सेलेब्स, रूपाली गांगुली से लेकर एल्विश यादव ऐसे मना रहे जश्न