Urvashi Rautela Reaction: उर्वशी रौतेला किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती हैं. उनकी फिल्म डाकू महाराज ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. फिल्म 100 करोड़ क्रॉस कर चुकी है. इस फिल्म में उर्वशी का एक आइटम नंबर भी है, जिस गाने के स्टेप्स की वजह से वो ट्रोलिंग का भी शिकार हो गई हैं. वहीं जब सैफ अली खान पर अटैक हुआ था तो उनसे इस पर सवाल किया गया था. तो सैफ अली खान के अटैक के सवाल पर वो अपनी लग्जरी वॉच और रिंग फ्लॉन्ट करने लगी थीं. 

उर्वशी रौतेला शोऑफ की वजह से हुईं ट्रोल

उर्वशी ने कहा था कि डाकू महाराज की सक्सेस के बाद उनकी मां ने उन्हें ये लग्जरी गिफ्ट दिया. उर्वशी का ये रिएक्शन वायरल हो गया और उन्हें बहुत ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. इसके बाद उर्वशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माफी मांगी. हालांकि फिर वो पोस्ट डिलीट कर दी. उर्वशी को इस रिएक्शन पर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. लोगों ने कमेंट किए 'ब्यूटी विदआउट ब्रेन.' अब उर्वशी ने इस पर रिएक्ट किया है. 

एक्ट्रेस इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में कहा कि लोग अक्सर उन्हें सवालों का प्रॉपर जवाब न देने की वजह से ट्रोल करते हैं. उर्वशी ने कहा कि पीएम मोदी, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े लोगों को भी भारत में ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है. उर्वशी ने सवाल किया कि ऐसी स्थिति में और क्या किया जा सकता है.

बता दें कि हाल ही में उर्वशी ने मां की हॉस्पिटल से फोटो शेयर की. उन्होंने फैंस से मां की जल्द रिकवरी की प्रार्थना के लिए कहा. उन्होंने अपनीं की सेहत को लेकर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 53: ये 'पुष्पा 2' नहीं थमने वाली, 53वें दिन फिर काटा बवाल, 8वें संडे छाप डाले इतने नोट