बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनीतिज्ञ बनीं उर्मिला मंतोडकर ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं थी लेकिन अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और इसके पीछे की वजह भी सामने रखी है. उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लेकिन जोर शोर से पार्टी में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर को लेकर अब अपने इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हैं जिनमें से कुछ में उर्मिला कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा की जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं. वहीं, कुछ वीडियोज में उर्मिला मातोंडकर पार्टी के अंदर चल रही राजनीति की बुराई करती दिख रही हैं.
आप भी पढ़ें फैंस के रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा कि उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस छोड़ दी है और आम आदमी पार्टी की अलका लांबा ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है ऐसे में कांग्रेस जीरो लॉस यानी की नुकसान में नहीं है.
एक यूजर ने उर्मिला मातोंडकर की बीफोर और आफ्टर तस्वीर शेयर की है. जिसमें दो तस्वीरें नजर आ रही हैं एक तस्वीर में उर्मिला कांग्रेस का हाथ बनाए दिख रही हैं. तो वहीं, दूसरी तस्वीर में वो बाबा जी का ठुल्लू बनाए नजर आ रही हैं. हालांकि ये तस्वीर एडिट की गई है.
उर्मिला का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है . जिसमें एक में वो कांग्रेस ज्वाइन के दौरान ये वादा करती दिख रही हैं कि वो कभी पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगी. वहीं दूसरी में वो कहती दिख रही हैं कि वो अब इस पार्टी में और नहीं रह सकती.
आपको यहां बता दें कि उर्मिला ने पार्टी परगंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है. बीते कई दिनों से खबरें आ रही थी कि उर्मिला पार्टी से कुछ नाराज हैं लेकिन अब इस इस्तीफे ने उन सभी खबरों पर मुहर लगा दी है. उर्मिला ने आज जारी बयान में लिखा, ''16 मई को लिखे मेरे पत्र के बाद कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसके बाद ही इस्तीफे की बात मेरे दिमाग में आई. मैंने वो पत्र तब के कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा को लिखा. इसके बाद मेरा गोपनीय पत्र लीक हो गया जो कि मेरे साथ धोखे जैसा था.'' उन्होंने आगे लिखा कि उनके बार-बार विरोध करने के बाद भी किसी भी सदस्य ने उनसे माफी नहीं मांगी.
अभिनेत्री ने ये भी कहा, ''मुंबई नॉर्थ में खराब प्रदर्शन के लिए जिन लोगों को जवाब मांगना चाहिए था उनसे सवाल करने की बजाय उन्हें नए पद देकर पुरस्कृत किया गया.''