एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपने चुलबुले अंदाज और कमाल की एक्टिंग से कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया है. वो साल 1995 में फिल्म ‘रंगीला’ (Rangeela) में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और आमिर खान (Aamir Khan) के साथ नजर आई थीं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म में तीनों की एक्टिंग और गानों को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म ने उर्मिला के करियर को सांतवें आसमान पर पहुंचा दिया था. और इसके बाद उन्हें ‘रंगीला गर्ल’ कहा जाने लगा.वहीं हाल ही में उर्मिला एक कॉमेडी शो में पहुंची थीं और जहां उन्होंने इस फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से सभी के साथ शेयर किए हैं.


‘रंगीला’ के गाने में उर्मिला ने पहनी जैकी की गंजी


उर्मिला ने फिल्म के फेमस गाने तन्हा-तन्हा के बारे में बात करते हुए कहा कि, कोई नहीं जानता लेकिन मैंने “रंगीला” के “तन्हा-तन्हा” गाने में जैकी श्रॉफ की गंजी पहनी हुई थी और सच कहूं तो ये काफी मजेदार था. इसके सीक्वेंस को काफी अनोखा और ताजगी भरा दिखाना था और हमसे ये कहा गया था कि सोच विचारकर और रिसर्च करके चीजें करने की जरूरत नहीं है. हमें सब नैचुरल दिखना था.



जैकी ने दी ये सलाह


उर्मिला ने हताया कि, हमें हमारे कॉस्ट्यूम्स के बारे में बताया जा रहा था, तब जैकी श्रॉफ मुझसे अपनी गंजी पहनने के लिए कहते हैं. मैं थोड़ी झिझक रही थी, लेकिन फिर मैं आगे बढ़ी और फिर सब कुछ भगवान के हाथ में छोड़ दिया. फिर जब फिल्म रिलीज हुई चो मुझे काफी सराहा गया और ढेर सारा प्यार मिला.


जैकी ने की उर्मिला की कॉस्ट्यूम डिजाइन


वहीं पिछले साल फिल्म कैम्पियन से बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने खुलासा किया था कि ‘लोकेशन पर मैंने कहा मुझे कुछ अलग तरह का चाहिए. जो वो पहन रही थी वो सही नहीं लग रहा था. तब जैकी श्रॉफ कहते हैं “अरे मेरा टीशर्ट पहन ना बीड़ू“. इसके बाद उन्होंने अपनी टीशर्ट उर्मिला को दे दी. इस तरह जैकी श्रॉफ को कॉस्ट्यूम का क्रेडिट जाता है.‘


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 15 Premier: आज से शुरू हो रहा है 'बिग बॉस 15', इस बार जंगल में करना होगा कंटेस्टेंट को सर्वाइव, Inside Photos


In Pics: पिंक कलर के ऑउटफिट में कृति सेनन का दिखा बेहद खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें