मुंबईः एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर ने बुधवार के बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकांउट हैक कर लिया गया है और उन्होंने इसकी शिकायत महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल को की है. मातोंडकर ने अपने मैसेज को बतौर तस्वीर शेयर कर ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी.
उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट में लिखा,"मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. पहले उन्होंने प्रत्यक्ष संदेश भेजा और उसमें बताए गए कुछ चरणों का अनुसरण करने पर अकाउंट को प्रमाणित करने की बात की और उसके बाद अकाउंट हैक कर लिया. सच में." इसके बाद एक अन्य ट्वीट में 46 साल की इस एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने आकउंट हैक करने की प्राथिमिकी महाराष्ट्र साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई है.
यहां देखिए उर्मिला मातोंडकर का ट्वीट-
यहां देखिए उर्मिला मातोंडकर का ट्वीट-
मातोंडकर का इंस्टाग्राम पर वैरिफाई अकाउंट है. फिलहाल उनके अकाउंट पर एक भी पोस्ट नहीं दिख रहा है. बता दें कि एक्ट्रेस से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर हाल ही में महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना में शामिल हुई हैं. इससे पहले कांग्रेस की ओर चुनाव लड़ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
VIDEO: विदेश में लहंगा पहन कर घूम रही थी ये अभिनेत्री, बैलेंस बिगड़ने पर बुरी तरह गिरी