उर्फी जावेद एक ऐसी इंफ्लुएंसर और एक्टर्स है जो की इंडस्ट्री और सोसाइटी में हो रहे किसी भी चीज़ पर अपनी राय रखना कभी मिस नहीं करती. मृणाल ठाकुर ने अर्जित तनेजा के साथ एक पुराने इंटरव्यू में बिपाशा बासु पर एक 'मैनली टिप्पणी' पास किया, जिस पर उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर रिएक्ट किया. उर्फी ने कहा कि किस तरह पुराने इंटरव्यू में वो भी कुछ भी बोल जाया करती थी.

Continues below advertisement

उर्फी जावेद ने मृणाल ठाकुर के विडियो को किया रिपोस्टउर्फी जावेद ने एक पुराने इंटरव्यू के विडियो को शेयर किया जिस पर मृणाल ठाकुर यह कहते नज़र आ रही है कि वह बिपाशा बासु से बेटर है. वीडियो के साथ उर्फी ने एक नोट भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा. उन्होंने लिखा 'जब हम छोटे होते हैं हमें कुछ बेहतर पता नहीं होता, हम रोज़ कुछ सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं. हम सभी ने अपने पास्ट में कभी न कभी कुछ ऐसा कहा होता है जिससे हम ख़ुद अब एग्री नहीं करते, क्योंकि समय के साथ हमारे अंदर काफ़ी परिवर्तन आता है, हमारे मोरल भी चेंज हो जाते हैं, हमारी विचारधाराएँ भी बदल जाती है. मैंने ख़ुद अपने पुराने इंटरव्यू में कई ऐसी बातें की है जिन पर अब मैं गर्व नहीं करती'.

Continues below advertisement

ये इंस्टाग्राम स्टोरी काफ़ी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर मांगी माफ़ीवहीं दूसरी ओर मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अपने टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगी. अपनी स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा '19 साल के मेरे टीनेज समय में मैंने कई ऐसी नासमझी बातें की है, जिनका वज़न मैंने तब नहीं समझा और मेरी कौन सी बात लोगों को बुरी लग जाए ये भी मुझे समझ नहीं आया. लेकिन बहुत लोगों को मेरी बातों का बुरा लगा, जिसके लिए मैं दिल से सॉरी हूं. मेरा इरादा कभी किसी को भी बॉडी शेम करने का नहीं था. वो इंटरव्यू सिर्फ़ मज़ाक मस्ती भरा था जो जल्द ही काफ़ी आगे बढ़ गया. लेकिन अब मुझे समझ आ गया कि लोगों ने इस बात को कैसे लिया और मैं खोद यही विश करती हूँ कि मैंने अपने वर्ड्स अलग तरीक़े से कहे होते. समय के साथ मैंने यह सीखा है की हर रूप में ख़ूबसूरती है और अब मैं इस बात को दिल से वैल्यू करती हूं.'

प्रोफैशनल फ्रंटप्रोफैशनल फ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर हाल ही में सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के अपोजिट नज़र आयी. इस फ़िल्म में लोगों को उनका काम काफी पसंद आया था.