हाल ही में बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की पूर्व कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक इंटरव्यू में बताया है कि संगीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से उनका कोई संबंध नहीं है और वह उनकी पोती नहीं हैं. उर्फी का ये रिएक्शन एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) द्वारा उन अटकलों पर रिएक्शन देने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि उर्फी जावेद, जावेद अख्तर की पोती हैं. 


दरअसल, हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वहां पर उन्हें बिकिनी टॉप के साथ क्रॉप डेनिम जैकट और डेनिम जींस में स्पॉट किया गया था. तस्वीरें सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर उर्फी को बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा था. वहीं, उर्फी ने अब इस बारे में खुलकर बात की है.


उर्फी ने कहा, "लोगों ने कहानियां सिर्फ इसलिए गढ़ी हैं क्योंकि मेरा पूरा नाम उर्फी जावेद है. लेकिन वो कभी भी मेरे साथ किसी भी तरह से नहीं जुड़े थे. यह सब सिर्फ उन्हें ट्रोल करने और उनका नाम ख़राब लिए किया गया है. लेकिन यह कैसे रिवलेंट है? यहां तक ​​कि अगर उनकी अपनी पोती भी अपनी पसंद का कुछ भी पहनती है, तो इसमें क्या गलत है? इसके लिए उन्हें जिम्मेदार क्यों ठहराया जा रहा है?" उन्होंने कहा कि उनके परिवार वाले बहुत ही मददगार और सपोर्टिव हैं. उर्फी ने कहा कि उनका परिवार इस बात से काफी खुश है कि वह अच्छा काम कर रही हैं. 



शबाना आजमी ने अफवाहों को किया खारिज


इससे पहले शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर उन अफवाहों को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा जा रहा था कि बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं उर्फी जावेद जावेद अख्तर की पोती हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, "उर्फी जावेद का हमसे किसी भी तरह से कोई संबंध नहीं है."



ये भी पढ़ें :-


Karisma Kapoor ने शेयर की बहन Kareena Kapoor के साथ ये खूबसूरत तस्वीर, जानिए Saif Ali Khan से क्या है इसका कनेक्शन?


Javed Akhtar on Taliban: तालिबान से 'हाथ मिलाने' को तैयार देशों को लेकर जावेद अख्तर ने कही ये बात