Urfi Javed Distribute Sweets To Paps : उर्फी जावेद अक्सर मीडिया के कैमरे की फोकस बनी रहती हैं. उर्फी ज्यादातर अपने कपड़ों के डिजाइन और रिवीलिंग अंदाज की वजह से चर्चा बटोरती नजर आती हैं. वह न सिर्फ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं बल्कि फैंस के साथ अक्सर स्टाइलिश वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती हैं. एक बार फिर उर्फी अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं.
दिवाली पर दिखा उर्फी का इंडियन लुकआम लोगों की तरह ही दिवाली के मौके पर ग्लैमर वर्ल्ड के लोगों के बीच भी जश्न और उत्साह का माहौल है. कोई इस मौके पर दिवाली की पूजा करता हुआ नजर आया तो किसी ने अपने परिवार के साथ मिलकर दिवाली का जश्न मनाया. वहीं इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद इस खास मौके पर पैपराजी के साथ अपनी खुशियां बांटती नजर आई हैं. सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी वाइन कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. मांगटीका और कानों में झुमका पहने उर्फी इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं.
शिल्पा से लोगों ने की तुलनाउर्फी जावेद का यह वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वह सभी पैपराजी को मिठाइयां बांटती नजर आ रही हैं. इसे देख लोगों का ध्यान मिठाई के डिब्बे की साइज पर गया, जिसके बाद लोगों को शिल्पा शेट्टी याद आ गई, जिन्होंने बीते दिन पैपराजी को मिठाइयां गिफ्ट की थीं. ऐसे में कमेंट सेक्शन में लोग शिल्पा के गिफ्ट से तुलना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसका गिफ्ट तो शिल्पा के गिफ्ट से अच्छा है'. वहीं एक ने लिखा 'शिल्पा इतनी अमीर होकर छोटे-छोटे डिब्बे बांट रही थीं'. वहीं एक ने लिखा, 'शिल्पा के गिफ्ट में क्वालिटी होती है. उनके एक छोटे गिफ्ट के बराबर उर्फी के 10 गिफ्ट आ गए होंगे'.
अस्पताल में एडमिड थीं उर्फीमिठाई के डिब्बे बांटते वक्त उर्फी ने पैपराजी से कहा कि वह अस्पताल में थीं. उन्हें टाइफाइड हो गया था. ऐसे में वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि 'इतनी बद्दुआएं लगेंगी तो तबीयत तो खराब ही रहेगी ना'. बता दें कि दिवाली के दिन उर्फी ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में टॉपलेस होकर वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वह केवल एक हाथ से खुद ढके नजर आईं और दूसरे हाथ से लड्डू खाती दिखी थीं. वहीं इस बार कई लोग उनका इंडियन लुक पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- एक जैसी ड्रेस..क्यूट स्माइल, Hrithik Roshan और Saba Azad ने एक साथ मनाई दिवाली, देखें तस्वीरें