Urfi Javed Middle Class Fashion For Rs10: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी लोगों को उर्फी का अंदाज पसंद आता है तो कई बार वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते हैं. हालांकि अब उर्फी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने फैशन सेंस को परफेक्ट्ली डिफाइन करती नजर आ रही हैं.
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) से चर्चाओं में आईं उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म 'मिडिल क्लास लव' (Middle Class Love) की एक्ट्रेस ईशा सिंह और काव्या थापर को अपने मिडिल क्लास फैशन के बारे में बता रही हैं. बता दें कि यह फिल्म आने वाले 16 सितंबर को रिलीज होगी. वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं, उर्फी ने डायरेक्टर रत्ना सिन्हा की फिल्म मिडिल क्लास लव के ट्रेलर की खूब तारीफ की है.
उन्होंने फिल्म के कॉन्सेप्ट को अपनी असल जिंदगी से जोड़ा है. हालांकि उनकी इस बात पर जब यह दोनों हसीनाएं हैरानी जताती हैं. ऐसे में उर्फी उन्हें अपने मिडिल क्लास फैशन से रूबरू करवाते हुए सैफ्टीपिन और बोरी से बनी ड्रेस से उन्हें चुटकियों में तैयार कर देती हैं.
उर्फी का 10 रुपये वाला फैशनमिडिल क्लास लव की एक्ट्रेसेस ईशा और काव्या को अपने अंदाज में तैयर करते हुए उर्फी ने बताया कि उन्होंने महज 10 रुपये में दोनों को रेडी कर दिया है. उर्फी का कहना है कि फैशन को सिर्फ महंगे कपड़ों से नहीं तोला जा सकता है. सेफ्टीपिन्स, रेजर, ब्लेड और बोरे जेसी चीजों को आउटफिट बनाने वाली उर्फी कहती हैं कि यह कुछ ऐसी चीजें हैं जो मिडिल क्लास घरों में आसानी से मिल जाती हैं. इन्हीं को अलग-अलग अंदाज से कैरी करना ही उनका मिडिल क्लास फैशन है.