Happy Birthday Zayed Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में गाहे-बगाहे नेपोटिज्म का मुद्दा उछलता रहता है. इस इंडस्ट्री में भी जमकर भाई भतीजावाद चलता है ऐसे खूब आरोप लग चुके हैं. किसी एक्टर या एक्ट्रेस की सफलता के पीछे उसका फिल्मी बैकग्राउंट होता है ऐसा भी कहा जा चुका है लेकिन कुछ उदाहरण आपको इस इंडस्ट्री में ऐसे भी मिल जाएंगे जिन्होंने अकेले दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफलता की कहानी लिखी, तो कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिनके पास सब कुछ होते हुए भी वो फ्लॉप साबित हो गए.


इन्हीं सितारों की लिस्ट में एक नाम है जायद खान (Zayed Khan) का. आज जायद का 41वां जन्मदिन है. फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखने वाले जायद ने सालों पहले इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. तो चलिए बात करते हैं उनके फिल्मी करियर की जो सफल नहीं रहा और आज ये एक्टर कहां गुम है. 


41 साल के हुए जायद खान


05 जुलाई 1980 को मुंबई में एक फिल्मी परिवार में जायद खान (Zayed Khan) का जन्म हुआ. जायद के पास वो हर चीज थी जो एक एक्टर को चाहिए रहती है, बावजूद इसके उनका फिल्मी करियर सफल नहीं हो सका. पहले जायद के फिल्मी बैकग्राउंड की बात करते हैं. जायद खान मशहूर एक्टर संजय खान के बेटे हैं. निर्माता-निर्देशक और अभिनेता फिरोज खान उनके बड़े पिता है. ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के जायद छोटे भाई भी हैं. देखा जाए तो बचपन से ही उनके आसपास फिल्म और एक्टिंग का माहौल रहा. लंदन फिल्म एकेडमी से उन्होंने फिल्म मेकिंग का कोर्स किया. इन सब के बावजूद वो एक असफल सितारे रहे. 






 


मैं हूं ना करियर की इकलौती सफल फिल्म


साल 2003 में फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से जायद खान ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा 'शादी नंबर वन', 'वादा', 'दस', 'फाइट क्लब', 'मिशन इस्तांबुल' और 'युवराज' जैसी फिल्मों में भी वो नजर आ चुके हैं. 'मैं हूं ना' फिल्म से जायद को पहचान मिली. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई लेकिन फिल्म की सफलता श्रेय शाहरुख खान और सुष्मिता सेन को गया. 'शराफत गई तेल लेने' ये जायद के करियर की आखिरी फिल्म रही. साल 2015 में आई इस फिल्म के बाद जायद ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 


फिल्मों से दूर जायद खान जीते हैं आज ऐसी लाइफ


जायद खान ने फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी हाथ आजमाया. 'हासिल' उनके करियर का पहला और आखिरी टीवी शो रहा. जायद खान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'हंगरी वॉल्फ एंटरटेनमेंट' के नाम से शुरू की जिसके लिए ऋतिक रोशन भी उन्हें बधाई दे चुके हैं. 


जायद खान (Zayed Khan) ने साल 2005 में अपनी बचपन की दोस्त मलाइका पारेख से शादी रचाई थी. इस कपल के दो बच्चे जिदान और आरिज हैं. जायद सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनकी तमाम फोटो वीडियो देखने को मिल जाएंगी. 


ये भी पढ़ें:


Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa ने अपने बेटे गोला को लेकर लिया बड़ा फैसला, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान


मुंबई के मौसम ने रोमांटिक किया Malaika Arora का मूड, Arjun Kapoor संग वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात