नई दिल्ली: 17 साल बाद भारत मिस वर्ल्ड का ताज वापस पाने में कामयाब रहा और मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब मानुषी छिल्लर ने अपने नाम कर लिया. लेकिन मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का सपना फिलहाल तो सपना ही रह गया. मिस यूनिवर्स की रेस में भारत की ओर से भाग लेने पहुंची श्रद्धा शशिधर इस रेस से बाहर हो गई हैं और दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने यह खिताब अपने नाम कर लिया. श्रद्धा शशिधर भले ही मिस यूनिवर्स का खिताब भारत को न दिला पाईं हो लेकिन उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व बखूबी किया. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें, - श्रद्धा मुख्यत: चेन्नेई की एक मॉडल हैं और उनकी पढ़ाई नासिक के देवलाली आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई है. - श्रद्धा ने मुंबई के सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन से ग्रेजुएशन की है. उन्होंने वहां से मास मीडिया में डिग्री हासिल की है. - श्रद्धा सिर्फ एक ब्राइट स्टूडेंट ही नहीं बल्कि वो एक अच्छी धावक भी हैं, साथ ही वो एक नेशनल लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर भी रही हैं. - स्पोर्ट्स के अलावा श्रद्धा शशिधर एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं, और ट्रैवलिंग का भी खासा शौक रखती हैं. - उनके हाथ से भले ही मिस यूनिवर्स का खिताब फिसल गया हो, लेकिन देश में होने वाले कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में वो जीत अपने नाम कर चुकीं हैं. जिनमें 'यामाहा फसिनो मिस डिवा 2017' और 'मिस (द ग्रेट पेजेंट कम्युनिटी) दक्षिण 2017' का खिताब शामिल है.