Sunny Leone Photo: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सनी फैन्स के साथ अपनी हॉट तस्वीरें और बच्चों के साथ मस्ती भरे पल की वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की है.जिसमें वो घर की बालकनी में अपना परफेक्ट फिगर दिखाते हुए पोज दे रही हैं.


स्विमसूट में दिखा सनी का दिलकश अंदाज


दरअसल, सनी ने इसी साल मार्च में अपना नया घर लिया है. और इसी घर की छत पर अब उनका सेक्सी अवतार देखने को मिला है. बता दें कि सनी घर की छत पर बने एक स्विमिंग पूल में खड़ी दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में उन्होंने स्विमसूट पहना हुआ है और अपनी बाहों को खोलते हुए पोज दे रही हैं.  



सनी ने तस्वीर के साथ दिया खास कैप्शन


ये तस्वीर सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘और मुंबई में अच्छे मौसम की शुरुआत. घर में स्वर्ग का एक टुकड़ा पाकर खुद को धन्य मानती हूं.‘ वहीं फैन्स भी सनी की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कुछ ही देर में इस पर लाखों लाइक्स भी आ चुके हैं.



मार्च में नए घर में शिफ्ट हुई थीं सनी


बता दें कि सनी का ये आलीशान घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अटलांटिस बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर है. रिपोर्ट की मानें तो इस घर की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है. घर में प्रवेश की कुछ तस्वीरें भी सनी ने फैन्स के साथ शेयर की थी. जिनमें वो अपने पति डेनियल वेबर की गोद में नजर आई थीं. फैन्स को सनी का गृह प्रवेश वाला ये अंदाज बहुत पसंद आया था.  


ये भी पढे़ं-


Kashmera-Rubina Conflict: Kashmera Shah और Rubina Dilaik की ट्विटर जंग में कूदे Jaan Kumar Sanu, कह डाली ऐसी बात


Amitabh Bachchan Birthday: बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने शेयर की बिग बी के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीर, Bachchan's ने यूं मनाया जश्न