एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में कोविड-19 से जूझ रहे लोगों के लिए अपने पति अक्षय कुमार के साथ मिलकर 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरण की घोषणा की थी. ऐक्ट्रेस ने अपना वादा निभाया. ट्विंकल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पंजाब और दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अपने तीसरे लॉट को वितरित करने की तस्वीरें शेयर कीं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सफलतापूर्वक व्यवस्था की थी. अपने ट्वीट में उन्होंने उन संगठनों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कोरोना मरीजों की मदद के लिए हाथ मिलाया.
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का तीसरा लॉट तैयार है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा तीसरा लॉट दिल्ली के मरीजों को बांटा जाएगा." वहीं, एक और तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "खालसा एड की मदद से एक और लॉट पंजाब के मरीजों को भेजा जाएगा." ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में कोरोना संक्रमितों के लिए 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किया था. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने यह जानकारी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि एनजीओ की मदद से 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया था. उन्होंने था, 'मैं दैविक फाउंडेशन और उन सभी की भी आभारी हूं, जिन्होंने मेरी हेल्प की."
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
ट्विंकल खन्ना के पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "आप शानदार काम कर रही हैं. इस समय लोगों की मदद करने की जरूरत है." एक और यूजर ने लिखा, "हमें एकजुट होकर इस महामारी से निपटना होगा." वहीं, एक यूजर ने ट्विंकल की तारीफ करते हुए लिखा, "आप हमेशा ही लोगों की मदद करने के लिए आगे आती हैं. अच्छा काम करते रहिए."
ये भी पढ़ें-
सलमान खान की फिल्म राधे ऑनलाइन हुई लीक, 'भाई' ने पायरेसी करने वालों को दी चेतावनी
लॉकडाउन के बीच मां के पास अपने गांव बुढ़ाना लौटे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बच्चों को कर रहे हैं मिस