Celebrity Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma ) ने शनिवार को सुसाइड कर लिया है. तुनिषा की खुदखुशी की खबर सामने आते ही उन सेलेब्स के नाम पर चर्चा तेज हो गई है, जिन्होंने बीते 3 सालों में आत्महत्या का रास्ता अपनाया है. इस लिस्ट में तुनिषा शर्मा से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सहित तमाम नामी कलाकारों के नाम शामिल हैं. 


इन सेलेब्स ने सुसाइड के जरिए दुनिया को कहा अलविदा


बीते 3 साल में सुसाइड करने वालों सेलेब्स के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्टर कुशल पंजाबी का आता है. कुशल ने 26 दिसंबर 2019 को सुसाइड के जरिए दुनिया को अलविदा कह दिया था. इसके बाद 14 जून को हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत मे 14 जून 2020 को आत्महत्या के जरिए मौत को गले लगा लिया था. सुशांत की मौत का मुद्दा काफी लंबे समय तक चर्चा का विषय बना था.


सुशांत के बाद एक्टर समीर शर्मा ने 4 अगस्त 2020, आसिफ बसरा 12 नवंबर 2020, बांग्ला एक्ट्रेस पल्लवी डे 15 मई 2022, बांग्ला मॉडल बिदिशा डे मजूमदार और 15 अक्टूबर को वैशाली ठक्कर ने सुसाइड किया था. इन सभी सेलेब्स की मौत में एक बात ये कॉमन थी कि सभी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया था.


प्रत्युषा बनर्जी ने भी की थी सुसाइड


बता दें कि छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) ने 6 साल पहले  1 अप्रैल 2016 को सुसाइ़ड की थी. उस वक्त प्रत्युषा बनर्जी का इस तरह से मौत को गले लगाना काफी हैरान करने वाला था. प्रत्युषा की सुसाइड का मामला काफी चर्चा का विषय बना था. मालूम हो कि प्रत्युषा बनर्जी ने फांसी के फंदे पर खुद को लटका कर दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का नाम भी फांसी लगाकर सुसाइड के जरिए जान गंवाने वाले इन सेलेब्स की सूची में शामिल हो गया है.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: अपने बर्थडे को लेकर एक्साइटेड थीं तुनिषा शर्मा, फ्रेंड विनीत रैना संग बनाया था ये प्लान