Ranbir Kapoor On Kishore Kumar Biopic: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. मौजूदा समय में रणबीर कपूर का नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ है. इस बीच रणबीर ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही रणबीर कपूर ने इंडस्ट्री के लीजेंड सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की बायोपिक को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Continues below advertisement

किशोर कुमार की बायोपिक में रणबीर

सोशल मीडिया पर मौजूदा समय में रणबीर कपूर का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. रणबीर का ये वीडियो हाल ही में कोलकाता में उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन के दौरान का है. इस वीडियो में रणबीर सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर बात करती नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप सुन सकते कि रणबीर कपूर ये कह रहे हैं कि- 'दादा एक ऐसी शख्सियत हैं जिनकी बायोपिक कौन नहीं करना चाहगा लेकिन दुर्भाग्य से ये फिल्म मुझे ऑफर नहीं की गई है. मैं पिछले 11 साल से लीजेंड किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहा हूं, डायरेक्टर अनुराग बसु इस पर स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि किशोर कुमार की बायोपिक मेरी अगली बायोपिक हो सकती है.'

Continues below advertisement

संजू में दिखाया रणबीर ने कमाल  बात बायोपिक की जाए तो इससे पहले रणबीर कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में धमाल मचा चुके हैं. साल 2018 में रिलीज हुई रणबीर की 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर 342 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं डायरेक्टर राज कुमार हिरानी के डारेक्शन में बनी फिल्म संजू ने  वर्ल्डवाइड 586 करोड़ का कारोबार किया था. ऐसे में अगर किशोर कुमार की बायोपिक में रणबीर नजर आते हैं तो यकीनन ये फैंस के लिए बड़ा बूस्ट अप साबित होगा. हालांकि अभी किशोर कुमार की बायोपिक को लेकर किसी डायरेक्टर की तरफ से अपडेट सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें- जब बिना परमिशन लिए एक फैन ने रिकॉर्ड कर ली थी Yami Gautam की वीडियो, एक्ट्रेस बोली- 'बहुत बुरा था ये'