मलाइका से तलाक के बाद ट्रोल ने अरबाज को कहा 'खुला सांड', कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन
एबीपी न्यूज़ | 15 Mar 2019 12:38 PM (IST)
अरबाज खान को मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. जिस पर अरबाज खान ने बेहद मजेदार अंदाज में जवाब दिया.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक हो चुका है और अब दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. जहां एक तरफ मलाइका अरोड़ा का नाम इन दिनों अर्जुन कपूर संग जुड़ रहा है तो वहीं अरबाज खान ने भी जियोर्जिया संग अपने रिश्ते को कबूल किया है. जियोर्जिया से पहले अरबाज खान का नाम कई और मॉडल्स के साथ जुड़ा था. लेकिन अब उन्होंने जियोर्जिया संग अपने रिलेशन को ऑफिशियली एक्सेप्ट किया है. मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना ने तलाक की अर्जी दी, बोले- आपसी सहमति से लिया निर्णय तलाक के बाद उनके अफेयर की लगातार आ रही खबरों के चलते सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें ट्रोल कर ना शुरू कर दिया. अरबाज ने अपने चैट शो में कुछ ट्रोल्स के कमेंट एड करे जिसमें से एक का कमेंट था कि तलाक के बाद अरबाज खान छुट्टा सांड हो गया है. इस कमेंट के जवाब में अरबाज ने कहा कि मुझे इस कमेंट का बुरा भी नहीं लग रहा है क्योंकि मुझे कहीं न कहीं लगता है कि ये सही है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग सबसे खराब दोस्त होते हैं- सनी लियोनी अरबाज खान ने इसके जवाब में कहा, ''अरे भाई 21 साल का रिलेशनशिप खत्म हुआ है. कुछ हद तक इसकी बातों में सच्चाई है इसलिए मुझे बुरा नहीं लग रहा है. एक टाइम आ गया था, जब हम दोनों के द्वारा किए जा रही सारी कोशिशें फेल हो रही थी. हम दोनों ने कोशिश की. लेकिन एक वक्त के बाद हम दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए. '' राहुल खन्ना ने पोस्ट की शर्टलैस फोटो, फैंस बोले- अब नहीं लग रहा पढ़ाई में दिल एक अन्य इंटरव्यू में कहा था कि यदि उन्हें जियोर्जिया संग अपने अफेयर को छुपाना होता तो वो इसके बारे में कभी बात ही नहीं करते. उन्होंने कहा कि जियोर्जिया इस समय उनकी लाइफ में हैं और मेरी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं.