संजय दत्त की बेटी त्रिशाला का कहना है कि उनके और उनके पिता के बीच सबकुछ एकदम ठीक चल रहा है. संजय दत्त की बेटी त्रिशाला सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर आस्क मी किया था. इस दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या संजय दत्त और उनके बीच सब कुछ ठीक है? तो इस पर त्रिशाला ने जवाब देते हुए कहा कि उनके बीच सब ठीक है.


त्रिशाला ने जवाब में कहा, ''आप इस तरह की खबरों पर यकीन न करें, अखबरों में लिखा सब कुछ सही नहीं होता. मुझे नहीं मालूम की ये सब कहां से आता है. लेकिन ये झूठ है और हम दोनों के बीच सब कुछ ठीक है.''



इसी सेशन में आगे फैंस के सवालों का जवाब देते हुए त्रिशाला ने बताया कि वो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहतीं और न ही उनका ऐसा कोई प्लान है. इस दौरान त्रिशाला ने बताया कि वो अपनी नाना नानी और मासी के साथ रहती हैं और उन्होंने ने ही उन्हें पाला है.


आपको बता दें कि बीते दिनों त्रिशाला के बॉयफ्रेंड का अचानक निधन हो गया था. हालांकि उनका निधन किस कारण हुआ त्रिशाला ने इस बात का जिक्र तो नहीं किया. लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए कई इमोशनल पोस्ट किए थे.






आपको बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा दत्त की बेटी हैं. संजय और त्रिचा की शादी न्यूयॉर्क में साल 1987 में हुई थी. बाद में रिचा का साल 1996 में कैंसर की वजह से निधन हो गया था.