श्रद्धा और आदित्य की 'ओके जानू' का ट्रेलर रिलीज
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 12 Dec 2016 11:59 AM (IST)
मुंबई: श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘ओके जानू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. फिल्म के ट्रेलर में नसीरउद्दीन शाह भी नजर आ रहे हैं. ‘ओके जानू’ मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘ओके कनमणि’ का रीमेक है. इससे पहले भी श्रद्धा और आदित्य फिल्म आशिकी-2 में एक साथ काम कर चुके हैं. उस समय इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. अब इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर से साथ आ रही है. ट्रेलर तो दमदार लग रहा है लेकिन पूरी फिल्म कैसी होगी ये तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा. शाद अली के निर्देशन में बनी ये फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी